स्टार्क के पास है हमवतन हेड का तोड़, एसआरएच को आशुतोष को करना होगा काबू (प्रीव्यू)

Updated: Sat, Mar 29 2025 15:20 IST
Visakhapatnam: IPL match between Delhi Capitals and Lucknow Super Giants
Image Source: IANS
Lucknow Super Giants: रविवार को आईपीएल 2025 डबल हेडर के पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) से विशाखापत्तनम में होगा। दोनों के बीच अब तक हुए 24 मुकाबले में एसआरएच को 13 जबकि डीसी को 11 मैचों में जीत मिली है। हालांकि विशाखापत्तनम में हुए दो मुकाबलों में दोनों में मेजबान टीम डीसी को ही जीत मिली है। वहीं हालिया रिकॉर्ड भी डीसी के नाम है और दोनों टीमों के बीच 2023 से हुए छह मुकाबलों में चार में डीसी को जीत मिली है। आइए डालते हैं इस मुकाबले से जुड़े ऐसे ही कुछ दिलचस्प आंकड़ों पर नजर।

आशुतोष शर्मा को करना होगा काबू

एसआरएच को दिल्ली के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा को काबू करना होगा जिन्होंने पिछले मुकाबले में नाबाद 66 रन की जबरदस्त पारी खेलकर दिल्ली को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक विकेट से रोमांचक जीत दिलाई थी। आशुतोष ने यह पारी ऐसे समय खेली थी जब दिल्ली ने 210 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने पांच विकेट मात्र 65 रन पर गंवा दिए थे।

क्या हेड फिर से होंगे स्टार्क का डक पर शिकार

हां, आंकड़े तो यही कहते हैं। जहां ट्रैविस हेड ने आईपीएल 2024 की तरह आईपीएल 2025 में भी अपनी आतिशी बल्लेबाजी का जलवा बिखेरना शुरू किया है, वहीं मिचेल स्टार्क इस मैच में हेड का इलाज हो सकते हैं। बाएं हाथ से गेंदबाजी करने वाले स्टार्क ने बाएं हाथ के हेड को 10 टी20 पारियों में पांच बार आउट किया है। इसमें से भी चार बार वह डक और चार में से तीन बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। हेड के जोड़ीदार अभिषेक शर्मा भी दो पारियों में एक बार स्टार्क का शिकार हुए हैं, जबकि अभिषेक उन पर सिर्फ 78 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं।

अक्षर के पास है एसआरएच के शीर्ष क्रम का तोड़

यू तो बाएं हाथ के स्पिनरों को बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ एक अच्छा विकल्प नहीं माना जाता है, लेकिन अक्षर पटेल के पास एसआरएच के बाएं हाथ के शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी तिकड़ी का तोड़ है। डीसी के कप्तान ने इशान किशन और अभिषेक को दो-दो बार जबकि हेड को तीन पारियों में एक बार आउट किया है। इसमें से किशन को छोड़कर दोनों आतिशी बल्लेबाज, अक्षर के खिलाफ 100 से कम के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं।

कलाई के स्पिनरों की जंग

डीसी और एसआरएच दोनों टीमों में क्रमशः कुलदीप यादव और एडम जम्पा के रूप में दो विश्व स्तरीय कलाईयों के स्पिनर हैं। इन दोनों स्पिनरों का विपक्षी बल्लेबाजों के खिलाफ रिकॉर्ड भी काफी घातक है। कुलदीप ने अभिषेक और किशन को दो-दो जबकि हेड को एक बार टी20 मैचों में आउट किया है, जबकि हेड उनके खिलाफ सिर्फ 125 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं। हालांकि कुलदीप छह पारियों में हेनरिक क्लासेन को एक भी बार आउट नहीं कर पाए हैं, जबकि क्लासेन उन पर 177 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं।

वहीं अगर जम्पा की बात करें तो जम्पा ने फाफ डू प्लेसी और केएल राहुल को तीन-तीन बार टी20 मैचों में पवेलियन भेजा है। हालांकि ट्रिस्टन स्टब्स, जम्पा पर 190 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, जबकि जम्पा, स्टब्स को एक भी बार नहीं आउट कर पाए हैं।

एसआरएच की पेस तिकड़ी बनाम डीसी का शीर्षक्रम

वहीं अगर जम्पा की बात करें तो जम्पा ने फाफ डू प्लेसी और केएल राहुल को तीन-तीन बार टी20 मैचों में पवेलियन भेजा है। हालांकि ट्रिस्टन स्टब्स, जम्पा पर 190 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, जबकि जम्पा, स्टब्स को एक भी बार नहीं आउट कर पाए हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें