पहली पारी में सिर्फ 248 रन पर ऑलआउट हुई वेस्टइंडीज, भारत ने दिया फॉलोऑन
टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी 518/5 के स्कोर पर घोषित की। इस पारी में भारत के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 175 रन बनाए, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 129 रन बनाए।
इनके अलावा, साई सुदर्शन ने 87, नितीश रेड्डी ने 43 रन और ध्रुव जुरेल ने 44 रन टीम के खाते में जोड़े।
विपक्षी टीम की ओर से जोमेल वारिकन ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि रोस्टन चेज ने एक विकेट अपने नाम किया।
इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 81.5 ओवरों का ही सामना कर सकी। इस टीम ने 21 के स्कोर पर जॉन कैंपबेल (10) के रूप में अपना बड़ा विकेट गंवा दिया था।
हालांकि, इसके बाद टैगेनारिन चंद्रपॉल (34) ने एलिक एथनाज के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 रन जुटाते हुए टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन उनके आउट होते ही टीम बिखरने लगी।
वेस्टइंडीज ने 175 के स्कोर तक 8 विकेट गंवा दिए थे। यहां से खैरी पियरे (23) ने एंडरसन फिलिप्स (नाबाद 24) के साथ नौवें विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 200 के पार पहुंचाया।
इनके अलावा, एलिक एथनाज ने 41 रन बनाए, जबकि शाई होप ने 36 रन टीम के खाते में जोड़े।
वेस्टइंडीज ने 175 के स्कोर तक 8 विकेट गंवा दिए थे। यहां से खैरी पियरे (23) ने एंडरसन फिलिप्स (नाबाद 24) के साथ नौवें विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 200 के पार पहुंचाया।
Also Read: LIVE Cricket Score
टीम इंडिया सीरीज का पहला मैच पारी और 140 रन से अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में भारत की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप करने की है।