कौन हैं विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाने वाले स्वास्तिक सामल?

Updated: Wed, Dec 24 2025 23:42 IST
Image Source: IANS
ओडिशा के स्वास्तिक सामल ने बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के ग्रुप-डी मुकाबले में दोहरा शतक लगाया। केएससीए क्रिकेट ग्राउंड पर उन्होंने 169 गेंदों में 8 छक्कों और 21 चौकों के साथ 212 रन की पारी खेली। हालांकि, उनकी यह पारी टीम के काम नहीं आ सकी और ओडिशा ने मुकाबला 5 विकेट से गंवा दिया।

आईपीएल 2026 के ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले स्वास्तिक सामल ने लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रचा है। वह लिस्ट ए क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले ओडिशा के पहले बल्लेबाज हैं। वह ऐसे 14वें भारतीय हैं, जिन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया।

27 जुलाई 2000 को ओडिशा के कोरापुट में जन्मे स्वास्तिक दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर के 12 मुकाबलों में 34.30 की औसत के साथ 686 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं।

लिस्ट ए करियर को देखें, तो अक्टूबर 2019 में सामल ने हरियाणा के विरुद्ध लिस्ट ए डेब्यू किया था, लेकिन डेब्यू मैच में भी सिर्फ 12 रन ही बना सके थे। इसके बाद उन्होंने सुधार किया। इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें 52.10 की औसत के साथ 521 रन बनाए। इस दौरान स्वास्तिक ने 1 शतक और 3 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।

स्वास्तिक सामल ने फरवरी 2019 में मिजोरम के खिलाफ टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था। यह बल्लेबाज अपने करियर में 13 टी20 मुकाबले खेल चुका है, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक के साथ 362 रन बनाए हैं।

लिस्ट ए करियर को देखें, तो अक्टूबर 2019 में सामल ने हरियाणा के विरुद्ध लिस्ट ए डेब्यू किया था, लेकिन डेब्यू मैच में भी सिर्फ 12 रन ही बना सके थे। इसके बाद उन्होंने सुधार किया। इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें 52.10 की औसत के साथ 521 रन बनाए। इस दौरान स्वास्तिक ने 1 शतक और 3 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में सौराष्ट्र ने 48.5 ओवरों में जीत हासिल कर ली। इस टीम के लिए समर गज्जर ने 132 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि चिराग जानी ने 86 रन बनाए। इनके अलावा विश्वराज जडेजा ने 50 रन का योगदान टीम के खाते में दिया।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें