जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज कुंदाई माटिगिमु पर आईसीसी की कार्रवाई, आचार संहिता उल्लंघन में दोषी करार

Updated: Tue, Jul 08 2025 16:40 IST
Image Source: IANS
Kundai Matigimu: जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज कुंदाई माटिगिमु को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल-1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। इसके चलते माटिगिमु पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। दोनों टीमों के बीच क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में यह मुकाबला खेला जा रहा है।

यह घटना दक्षिण अफ्रीकी पारी के 72वें ओवर की है। मुकाबले के पहले दिन माटिगिमु ने अपने फॉलो-थ्रू में गेंद को फील्ड किया और बल्लेबाज लुआन-डी प्रीटोरियस की ओर फेंका, जो करीब से उनकी कलाई पर लगी।

इस घटना के बाद, माटिगिमु को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.9 का उल्लंघन करते हुए पाया गया, जो 'अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अनुचित/खतरनाक तरीके से किसी खिलाड़ी पर या उसके पास गेंद (या क्रिकेट उपकरण का कोई अन्य सामान) फेंकने' से संबंधित है।

यह आरोप मैदानी अंपायर्स के साथ थर्ड और फोर्थ अंपायर ने लगाया। माटिगिमु ने मैच रेफरी रंजन मदुगले के प्रस्तावित दंड को स्वीकार कर लिया है। ऐसे में औपचारिक अनुशासनात्मक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

आईसीसी ने कहा, "माटिगिमु ने अमीरात आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के रंजन मदुगले के प्रस्तावित दंड को स्वीकार कर लिया, जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।"

इस जुर्माने के अलावा, माटिगिमु के खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है। 24 महीनों की अवधि में यह उनका पहला अपराध है।

आईसीसी ने कहा, "माटिगिमु ने अमीरात आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के रंजन मदुगले के प्रस्तावित दंड को स्वीकार कर लिया, जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।"

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में जिम्बाब्वे की पहली पारी 170 रन पर सिमट गई। इसके बाद जिम्बाब्वे को फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा और टीम ने 24 ओवरों के खेल तक दो विकेट गंवाकर 65 रन बना लिए हैं।

Article Source: IANS
TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें