आयरलैंड के पीटर चेज ने कोहली को आउट करके बना दिया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Twitter

29 जून, डबलिन (CRICKETNMORE)। एक बार फिर कोहली बेरंग रहे और केवल 9 रन बनाकर पीटर चेज की गेंद का शिकार बने। गौरतलब हो कि पहले टी-20 में भी कोहली को पीटर चेज ने ही आउट किया था।

 देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

पीटर चेज ने कोहली को दूसरे टी- 20 में शॉट गेंद पर चमका दिया और डीप स्कॉयर लेग पर दौड़ लगाकर  जॉर्ज डोकरेल ने कैच लपक लिया। स्कोरकार्ड

टी-20 इंटरनेशनल में पीटर चेज केवल दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने विराट कोहली को लगातार 2 टी-20 इंटरनेशनल मैच में आउट करने का कमाल किया हो।

इससे पहले ऐसा कारनामा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट मीकर ने किया है। जिन्होंने 2 टी-20 इंटरनेशनल मैच में लगातार कोहली को पवेलियन की राह दिखाई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें