पार्नेल ने दिखाया सुपरमैन वाला अंदाज, हवा में उछलकर 1 हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखें VIDEO
आईपीएल 2023 के 70वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 197 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं जब गुजरात बल्लेबाजी करने उतरी तो ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को आउट करने के लिए वेन पार्नेल (Wayne Parnell) ने एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा और उनकी पारी का अंत किया। इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
आरसीबी की तरफ से तीसरा ओवर करने आये मोहम्मद सिराज ने आखिरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ पर डाली। साहा ने इस गेंद को आगे बढ़ते हुए एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से खेलने की कोशिश की लेकिन 30 यार्ड्स के अंदर खड़े हुए पार्नेल ने हवा में उछलते हुए एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा। ऐसे में साहा की पारी का काम तमाम 12(14) रन के स्कोर पर ही हो गया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 197 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के बल्ले से निकले। उन्होंने 61 गेंद में 13 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 101 रन की शतकीय पारी खेली ये आईपीएल 2023 में उनका लगातार दूसरा शतक है। इसी के साथ आईपीएल में उनके 7 शतक हो गए है। वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए है।
Also Read: IPL T20 Points Table
उन्होंने क्रिस गेल (6) को पछाड़ दिया है। उनके अलावा गुजरात के खिलाफ कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 28(19), माइकल ब्रेसवेल ने 26(16) और अनुज रावत ने 23(15)* रन बनाये। कोहली ने फाफ के साथ 67 (43) रन, ब्रेसवेल के साथ 47 (29) और अनुज के साथ 64* (34) रन की साझेदारी निभाई। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट नूर अहमद ने लिए। उनके अलावा एक-एक विकेट मोहम्मद शमी, यश दयाल और राशिद खान को मिला।