सुनील गावस्कर ने कर दी भविष्यवाणी, बोले - इस दिन अपना 50वां ODI शतक ठोकेंगे VIRAT KOHLI

Updated: Thu, Oct 26 2023 15:05 IST
सुनील गावस्कर ने कर दी भविष्यवाणी, बोले - इस दिन अपना 50वां ODI शतक ठोकेंगे VIRAT KOHLI (Sunil Gavaskar and Virat Kohli)

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला आग उगल रहा है। इस टूर्नामेंट में कोहली अब तक भारत के लिए 5 मैचों में 118 की औसत से 391 रन ठोक चुके हैं। इसी बीच विराट ने एक शतक भी जड़ा और अपने ओडीआई करियर का 48वां शतक भी पूरा कर लिया। अब विराट महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के 49 ओडीआई शतकों के (सबसे ज्यादा ओडीआई शतक) रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ दो शतक दूर हैं, ऐसे में अब पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बड़ी भविष्यवाणी करके यह बताया है कि आखिर किस दिन विराट अपना 50वां शतक जड़ेंगे।

दरअसल, सुनील गावस्कर का मानना है कि विराट कोहली अपने जन्मदिन के मौके पर यानी 5 नंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ इडेन गार्डेंस के मैदान पर सेंचुरी ठोककर यह खास उपलब्धि हासिल करेंगे। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'कोहली 5 नवंबर को अपने जन्मदिन पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में होने वाले मुकाबले में अपने वनडे करियर का 50वां शतक लगाएंगे।'

आपको बता दें कि कोहली ओडीआई क्रिकेट में अब तक 48 शतक जड़ चुके हैं, ऐसे में अगर उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में शतक बनाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ना है तो ऐसे में उन्हें पहले इंग्लैंड या श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच में भी सेंचुरी लगानी होगी। अगर कोहली ऐसा कर पाते हैं तो यकीनन उनके पास अपने जन्मदिन के मौके पर सचिन तेंदुलकर के ओडीआई क्रिकेट के सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड को अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा।

Also Read: Live Score

बात करें विश्व कप 2023 में भारतीय टीम के प्रदर्शन की तो अब तक ब्लू आर्मी कुल 5 मुकाबले खेल चुकी है जिसके दौरान उन्होंने अपने सभी मुकाबले जीते हैं। विश्व कप की पॉइंट्स टेबल पर फिलहाल भारतीय टीम 5 जीत के साथ टॉप पर विराजमान है, वहीं साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे, न्यूजीलैंड की टीम तीसरे और ऑस्ट्रेलिया की टीम चौथे पायदान पर बनी हुई है। पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे बांग्लादेश और नीदरलैंड्स की टीम है जिन्होंने अब तक सिर्फ पांच में से एक-एक मैच ही जीते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें