'एक रुपया भी देने की जरूरत नहीं है' आईपीएल बीच में छोड़ने वाले आर्चर पर जमकर भड़के गावस्कर

Updated: Fri, May 19 2023 14:13 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस की टीम उम्मीद लगाए बैठी थी कि उन्हें इस पूरे सीजन में जोफ्रा आर्चर खेलते हुए दिखेंगे लेकिन मुंबई के फैंस के हाथ इस सीजन भी निराशा ही हाथ लगी और वो तीन मैच खेलने के बाद अपने वतन वापस लौट चुके हैं। आर्चर ने इस सीजन में जितने भी मैच खेले वो महंगे साबित हुए और कहीं से भी नहीं लगा कि वो बल्लेबाजों को डरा रहे हैं या उन पर हावी साबित हो रहे हैं। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण था उनकी फिटनेस, वो आईपीएल शुरू होने से पहले फिट नहीं थे और इस बात का खुलासा अब हुआ है जब वो पूरी तरह से बाहर हो गए हैं।

आईपीएल को बीच में ही छोड़कर अपने वतन लौट चुके आर्चर की भारत में काफी आलोचना की जा रही है और महान सुनील गावस्कर ने तो यहां तक कह दिया है कि मुंबई को उन्हें एक भी रुपया देने की जरूरत नहीं है। आर्चर को लताड़ लगाते हुए गावस्कर ने काफी भारी शब्दों का प्रयोग किया है और कहा है कि आर्चर ने मुंबई के भरोसे को तोड़ने का काम किया है।

गावस्कर ने मिड-डे के लिए अपने कॉलम में लिखा, "मुंबई इंडियंस के लिए जोफ्रा आर्चर का अनुभव कैसा रहा है? उन्होंने ये जानते हुए कि वो चोटिल हो गया था और केवल इस सीज़न से उपलब्ध होगा, उसको खरीदा। उन्होंने उसके लिए बड़ी रकम दी और बदले में उसने क्या दिया? वो 100 प्रतिशत फिट नहीं लग रहा था और उन्हें इसके बारे में फ्रेंचाइजी को सूचित करना चाहिए था। उन्हें तब पता चला जब वो आए और उन्होंने पाया कि वो मुश्किल से अपनी सामान्य गति से गेंदबाजी कर पा रहे हैं। टूर्नामेंट के बीच में, वो इलाज के लिए विदेश गए जैसा कि उनके देश के क्रिकेट बोर्ड ने स्पष्ट रूप से कहा। तो वो कभी भी पूरी तरह से फिट नहीं था, लेकिन फिर भी वो आईपीएल खेलने आया। अगर वो फ्रेंचाइजी के लिए प्रतिबद्ध था, जो शायद उसे ईसीबी से अधिक भुगतान कर रहे हैं, तो उसे अंत तक यहां रहना चाहिए था भले ही वो खेल नहीं रहा था लेकिन इसके बजाय, उन्होंने यूके वापस जाने का विकल्प चुना है।"

Also Read: IPL T20 Points Table

आगे गावस्कर ने लिखा, "एक दिन बाद, एक कहानी सुनने को मिलती है कि वो दुनिया में विभिन्न लीगों में खेलने के लिए मुंबई इंडियंस के साथ कई मिलियन पाउंड का सौदा करने जा रहा है। ये सबसे बड़ी ध्यान भटकाने वाली चाल है। मुंबई इंडियंस किसी भविष्य की दौड़ के लिए लंगड़े घोड़े पर हस्ताक्षर करने वाली मूर्ख फ्रेंचाईजी नहीं हैं। कोई गलती ना करें, इस घटना से मुंबई इंडियंस खुश नहीं होंगे और अब जब वो उनकी उपस्थिति के बिना टूर्नामेंट में अच्छी वापसी कर चुके हैं, ऐसे में आर्चर भाग्यशाली होंगे यदि उन्हें आईपीएल के लिए अपनी पूरी फीस मिलती है। एक ऐसे खिलाड़ी के लिए एक रुपये का भुगतान करने का भी कोई मतलब नहीं है, चाहे वो कितना भी बड़ा नाम क्यों न हो, अगर वो पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं होने वाला है। ये खिलाड़ी की पसंद है कि वो आईपीएल फ्रेंचाइजी या उसके लिए खेलना पसंद करे। अगर वो आईपीएल के बजाय देश को चुनते हैं तो उन्हें पूरे अंक मिलते हैं, लेकिन अगर वो आईपीएल चुनते हैं तो उन्हें अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरी तरह से पूरा करना होगा और कोई बहाना नहीं बनाना होगा। खासकर उस समय जब प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना महत्वपूर्ण हो जाता है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें