BREAKING: भारत का यह पूर्व स्पिन गेंदबाज बना बांग्लादेश का स्पिन गेंदबाजी कोच
11 फरवरी, नई दिल्ली (CRICkETNMORE)। भारत के पूर्व बायें हाथ के स्पिन गेंदबाज सुनील जोशी को बांग्लादेश का स्पिन सलाहकार की भूमिका के लिए बांग्लादेश क्रिकेट ने अप्रोच किया है। गौरतलब है कि सुनील जोशी अपने करियर में शानदार स्पिन गेंदबाज रहे थे। हैरदराबाद में चल रहे टेस्ट मैच में बांग्लादेश के अध्यक्ष नजमुल हसन ने सुनील जोशी से इस बारे में मुलाकात की है। शकिब ने भारत के अश्विन का बड़ा सपना तोड़ा, शकिब अल हसन हैं नंबर वन ऑलराउंडर
हालांकि इस बात की भनक अभी मीडिया को नहीं पड़ी है कि सुनील जोशी कितने समय तक के लिए बांग्लादेश के लिए सलाहकार की भूमिका निभाएगें। लाइव स्कोर
आपको बता दें कि भारत के कोच अनिल कुंबले ने बांग्लादेश क्रिकेट को सुझाव देते हुए बयान दिया था कि बांग्लादेश क्रिकेट को स्पिन गेंदबाजी के लिए एक शानदार कोच की जरूरत हैं जिससे मेहदी हसन मिराज, ताईजुल इस्लाम जैसे युवा स्पिनरों को उनसे मदद मिल सके। इसके अलावा कहा जा रहा है कि अनिल कुंबले ने ही सुनील जोशी का नाम बांग्लादेश क्रिकेट को सुझाया था। आई खबर, धोनी लेने वाले हैं क्रिकेट से संन्यास
सुनील जोशी ने भारत के लिए 15 टेस्ट मैच में 41 विकेट चटकाए हैं तो वहीं वनडे में 69 मैच में 69 विकेट चटकाने का कमाल किया है। वैसे फर्स्ट क्लास क्रिकेट मे सुनील जोशी का परफॉर्मेंस कमाल का रहा है। अपने खेले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जोशी ने 160 मैच में 615 विकेट चटकाए हैं।