सुनील नारायण ने सिर्फ 1 विकेट लेकर रचा इतिहास, T20 में ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने
वेस्टइंडीज के दिग्गज स्पिनर सुनील नारायण (Sunil Narine 500 T20 wickets) ने बुधवार (7 जून) को खेले गए टी-20 ब्लास्ट 2023 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। सर्रे के लिए खेलते हुए नारायण ने ग्लेमोर्गन के खिलाफ अपने कोटे के चार ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
इस एक विकेट के साथ ही सुनील नारायण ने टी-20 क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए हैं। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने कॉलिन इनग्राम को आउट कर यह कीर्तिमान बनाया। टी-20 में ड्वेन ब्रावो ने सबसे ज्यादा 615 विकेट लिए हैं। वहीं 555 विकेट के साथ राशिद खान दूसरे नंबर पर हैं।
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्रे ने 2 विकेट के नुकसान पर 236 रन का विशाल स्कोर बनाया। लॉरी इवांस ने शानदार शतक जड़ते हुए 60 गेंदों में नाबाद 118 रन की पारी खेली। इसके अलावा सैम कुरेन ने 29 गेंद में 66 रन और विल जैक्स ने 29 गेंद में 46 रन बनाए।
इसके जवाब में ग्लेमोर्गन 8 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी। जिसमें सैम नॉर्थईस्ट 76 रन के साथ टॉप स्कोरर रहे। इसके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका।
नारायण के अलावा क्रिस जॉर्डन,सैम कुरेन औऱ गस एटकिंसन ने 2-2 विकेट, वहीं सीन एबॉट ने एक विकेट हासिल किया।
Also Read: किस्से क्रिकेट के
बता दें कि मौजूदा टी-20 ब्लास्ट में नारायण का प्रदर्शन शानदार रहा है। अब तक 7 विकेट में वह 11 विकेट हासिल कर चुके हैं।