VIDEO:जब डेविड वॉर्नर लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज से बने राइट हैंडेड बल्लेबाज तो चकरा गया क्रिकेट जगत #IPL

Updated: Sat, Apr 22 2017 17:48 IST

22 अप्रैल, पुणे (CRICKETNMORE)। आईपीएल के 24वें मैच में हैदराबाद के कप्तान हालांकि पूरे रंग में नहीं दिखे लेकिन अपनी 42 रन की पारी में एक ऐसा शॉट खेला जिससे हर कोई चकित रह गया। स्कोरकार्ड

हुआ ये कि मैच के 15वें ओवर में इमरान ताहिर की एक फुलटॉस गेंद पर वार्नर ने जो कमाल का शॉट खेला वो बेहद ही दिलचस्प था। डेविड वॉर्नर ने जैसे ही इमरान ताहिर की गेंज को फुलटॉस भापा उन्होंने खुद को बायें हाथ से दायें हाथ का बल्लेबाज बनाकर शॉट खेला जो सीधे 6 रन के लिए चली गई।

वॉर्नर के द्ववारा ऐसा शॉट खेलता देख गेंदबाज इमरान ताहिर तो हैरान रह ही गए लेकिन मैच देख रहे हर कोई इस नजारे को देखकर खुशी से झुम उठा। सनराइजर्स हैदराबाद ने पुणे सुपरजाएंच को 177 रन का लक्ष्य दिया है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

आपको बता दें कि पुणे सुपरजाएंट ने आईपीएल के इतिहास में गुजरात लायंस के खिलाफ इसी साल हुए मैच में 185 रन बनाकर मैच जीता था जो आईपीएल में पुणे के द्वारा सबसे ज्यादा रन चेस करने का रिकॉर्ड है। ऐसे में क्या आज पुणे फिर से इतने बड़े रन को चेस कर पाएगा।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

देखिए जब डेविड वॉर्नर लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज से बने राइट हैंडेड बल्लेबाज तो चकरा गया क्रिकेट जगत

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें