दूसरी बार पिता बने रैना, पत्नी ने बेटे को दिया जन्म

Updated: Mon, Mar 23 2020 18:50 IST
Image - IANS

नई दिल्ली, 23 मार्च - अनुभवी भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना दूसरी बार पिता बन गए हैं। सोमवार को उनके घर एक नया मेहमान आया है क्योंकि उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है। रैना ने टिवटर पर इसकी जानकारी दी।

उन्होंने अपने नए बच्चे की फोटो भी टिवटर पर शेयर किया है। रैना ने बच्चे की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "आशा, संभावनाएं और एक बेहतर दुनिया सहित सभी चीजों की शुरुआत। ग्रेसिया के छोटे भाई और हमारे बेटे रियो रैना का स्वागत करते हुए हमें गर्व है।

हो सकता है कि वह सीमाओं से परे हो और सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए।"

रैना की एक बेटी भी जो मई 2016 में पैदा हुई थी। इंडियन प्रीमियर लीग की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने पिता बनने पर रैना को बधाई दी है। रैना आईपीएल में चुन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हैं। टीम ने टिवटर पर लिखा, "हेल्लो रियो।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें