सुरेश रैना का मौजूदा रणजी ट्रॉफी में फ्लॉप शो जारी, आंकड़े ऐसे की जानकार आपको होगी हैरानी

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

18 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया में वापसी की कोशिशों में जुटे हुए सुरेश रैना के लिए कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है। यो-यो टेस्ट पास ना कर पाने के साथ-साथ वह अब लगातार खराब फॉर्म से भी झूझ रहे हैं। मौजूदा रणजी सीजन में भी रैना लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं।

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के बीच खेले जा रहे रणजी मैच में शून्य पर आउट हो गए। यूपी के कप्तान रैना इस सीजन में दूसरी बार शून्य पर आउट हो गए। रैना ने मौजूदा रणजी सीजन में खेली गई 9 पारियों में 11.67 के औसत से सिर्फ 105 रन बनाए हैं। जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 33 रन रहा है, जो उन्होंने असम के खिलाफ बनाया था। 

दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप    

एक समय में टीम इंडिया का अहम हिस्सा रहे सुरेश रैना पिछले दो सालों से वनडे टीम से बाहर हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 25 अक्टूबर 2015 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुंबई में खेला था।  वहीं उन्होंने अपना आखिरी टी20 इटरनेशनल मैच 1 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें