सुरेश रैना इंग्लैंड के खिलाफ T20 में कर सकते हैं वो कारनामा जो भारत का कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया

Updated: Sun, Jul 08 2018 14:57 IST
suresh raina need 71 runs to complete 8000 t20 runs (Google Search)

8 जुलाई,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना के पास इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाने का मौका हो, जो आजतक टीम इंडिया का का कोई भी क्रिकेटर नहीं बना पाया है।  

सुरेश रैना अगर इस मुकाबले में 71 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे कर लेंगे। रैना ये कारनामा करने वाले भारत के पहले और दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे।

 देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

उन्होंने अब तक खेले गए 295 मैचों की 280 पारियों में 33.59 की औसत से 7929 रन बनाए, जिसमें 4 शतक औऱ 47 अर्धशतक शामिल हैं।

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है। गेल ने 11454 रन बनाए हैं, इसके बाद ब्रैंडन मैकुलम (9119 रन), काइरोन पोलार्ड ( 8181 रन), शोएब मलिक ( 7931 रन ) बनाए हैं।

 

साथ ही अगर रैना 1 छक्का मार देते हैं तो वह इस फॉर्मेट में 300 छक्के पूरे कर लेंगे। यह कीर्तिमान बनाने वाले वह भारत के दूसरे और दुनिया के आठवें बल्लेबाज बन जाएंगे।  

उनसे पहले क्रिस गेल (846 छक्के), काइरोन पोलार्ड (528 छक्के), ब्रैंडन मैकुलम (445 छक्के), शेन वॉटसन (371 छक्के), ड्वेन स्मिथ (367 छक्के), डेविड वॉर्नर (319 छक्के), और रोहित शर्मा (308 छक्के) टी-20 क्रिकेट में यह कारनामा कर चुके हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें