'द कश्मीर फाइल्स' देखकर सुरेश रैना का दर्द बढ़ा हजार गुना, फिर भी लोगों ने किया बुरी तरह ट्रोल
अनुपम खेर (Anupam Kher) की नई फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) सुर्खियों में हैं। 1990 के दौर के एक बहुत बड़े मसले (आतंकवादियों द्वारा कश्मीरी पंडितों की हत्या) पर बनी इस फिल्म को लेकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने ट्वीट किया है और लोगों से इस फिल्म को देखने की अपील कर डाली है। सुरेश रैना ने अपने ट्वीट के साथ एक इमोशनल वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें एक महिला इस फिल्म को देखने के बाद इतना ज्यादा भावुक हो जाती है कि वो फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री का पैर तक छूने लगती है।
कुछ लोगों ने सुरेश रैना के इस पोस्ट का समर्थन किया है वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सुरेश रैना को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। सुरेश रैना ने ट्वीट कर लिखा, 'पेश है #TheKashmirFiles। अब आपकी फिल्म है। अगर फिल्म आपके दिल को छू जाती है,तो मैं आपसे #RightToJustice के लिए आवाज उठाने और कश्मीर नरसंहार के पीड़ितों को इंसाफ दिलाने का अनुरोध करता हूं।'
सुरेश रैना के इस वायरल ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, '8 साल से मोदी जी पीएम हैं आपको सवाल करना चाहिए उनसे कि उन्होंने क्या किया कश्मीरी पंडितों के लिए। खैर मेरठ में जो हुआ उसके बारे में भी रिसर्च कर लो आप।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'गुजरात में हुए नरंसहार पर आप लोगों फिल्म क्यों नहीं बनाते हैं। मैं खुश हूं कि सुरेश रैना आपको आईपीएल से निकाल दिया गया है। आप यही डिजर्व करते हैं।'
एक ने लिखा, 'भाई प्रमोशनल ट्वीट के कितने लाख मिले ये भी बता देना।' बता दें कि सुरेश रैना ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। हालांकि, कई जानकारों का ऐसा भी मानना था कि सुरेश रैना ने संन्यास लेने में जल्दी कर दी है और उनमें अभी भी काफी क्रिकेट बचा हुआ था।
वहीं आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के दौरान सुरेश रैना के हाथ सबसे बड़ी मायूसी लगी। 2 करोड़ के बेस प्राइज पर खुदको रखने वाले सुरेश रैना को नीलामी में कोई भी खरीदार नहीं मिला। आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक सुरेश रैना पर उनके दिल की करीब टीम चैन्नई सुपर किंग्स ने भी बोली नहीं लगाई थी।
बता दें कि सुरेश रैना मूल रूप से कश्मीर के निवासी हैं। साल 1990 में हुए नरसंहार के बाद उन्हें भी अपने परिवार के साथ कश्मीर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा था। यही वो दर्द है जिसके चलते इस फिल्म को देखने के बाद सुरेश रैना भावुक हो गए।
यह भी पढ़ें: 'अब घोड़े की रेस में गधे भी दौड़ेगे', अनुष्का शर्मा हुईं ट्रोल