'मैंने उसके साथ खेला है, उसपर निगाहें होंगी...', सुरेश रैना ने 23 साल के इस खिलाड़ी पर लगाया दांव
IPL Auction: आईपीएल ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज सुरेश रैना ने उन खिलाड़ियों पर अपने विचार साझा किए,जिनसे वह कुछ बड़ा करने की उम्मीद कर रहे हैं। भारतीय खिलाड़ियों में से सुरेश रैना ने जयदेव उनादकट और एन जगदीशन पर भरोसा जताया है जिनका घरेलू सीजन शानदार रहा है। उनादकट ने 10 मैचों में 3.33 की इकॉनमी रेट से 19 विकेट लिए, जबकि जगदीशन ने तमिलनाडु के लिए लगातार पांच शतक जमाए। इसके अलावा इस 23 साल के आयरिश खिलाड़ी को लेकर सुरेश रैना ने उम्मीद जताई है।
जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान सुरेश रैना ने कहा, 'एन जगदीसन के पास बहुत अच्छा क्रिकेटिंग दिमाग है, वो गहराई में बल्लेबाजी कर सकते हैं, वह बहुत ही स्मार्ट एवं गुणनात्मक बल्लेबाज हैं। उन्होंने तमिलनाडु के लिए वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है, उनपर सभी की निगाहें हो सकती हैं।'
इसके अलावा सुरेश रैना ने आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल को लेकर भी बड़ी उम्मीद जताई है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सात मैचों में 11 विकेट लेने वाले लिटिल के बारे में बोलते हुए सुरेश रैना ने कहा, 'आयरलैंड के जोशुआ लिटिल पर भी सभी की निगाहें होंगी। उसने अभी विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं अभी उसके साथ खेला हूं।'
यह भी पढ़ें: IPL Auction: कब, कहां कितने बजे से होगा ऑक्शन? जानें लाइव टेलिकास्ट समेत छोटी से छोटी जानकारी
बता दें कि आईपीएल ऑक्शन कल कोच्चि में होगा। ऑक्शन की शुरुआत 2.30 बजे से होगी जिसे आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। 405 खिलाड़ियों का नाम ऑक्शन के लिए फाइनल किया गया है। इनमें से 273 भारतीय हैं और शेष 132 विदेशी हैं। चार एसोशिएट देश से है, 119 कैप्ड क्रिकेटर हैं और अन्य 296 अनकैप्ड हैं। सभी 10 फ्रेंचाइजियों को मिलाकर 87 स्लॉट भरने हैं जिनमें से 30 विदेशी खिलाड़ी होंगे।