where to watch IPL auction: आईपीएल ऑक्शन 23 दिसंबर यानी कल कोच्चि में होगा। ऑक्शन की शुरुआत 2.30 बजे से होगी जिसे आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। सभी 10 फ्रेंचाइजी अपनी रणनीतियों के साथ अपनी टीम को बेहतर बनाने के लिए दांव लगाते हुए नजर आएंगी। आईपीएल 2023 दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग का 16वां सीजन होगा। पिछले साल का आईपीएल मेगा ऑक्शन एक बम्पर हिट था ऐसे में इस मिनी ऑक्शन की प्रासंगिकता को कम नहीं आंका जा सकता है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इस ऑक्शन से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी समझाने की कोशिश करेंगे।
कुल कितने खिलाड़ियों पर लगेगी बोली: पिछले साल जहां कुल 509 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए रखा गया था। इस साल 991 खिलाड़ियों की शुरुआती लिस्ट में से 405 खिलाड़ियों का नाम ऑक्शन के लिए फाइनल किया गया है। इनमें से 273 भारतीय हैं और शेष 132 विदेशी हैं। चार एसोशिएट देश से है, 119 कैप्ड क्रिकेटर हैं और अन्य 296 अनकैप्ड हैं। सभी 10 फ्रेंचाइजियों को मिलाकर 87 स्लॉट भरने हैं जिनमें से 30 विदेशी खिलाड़ी होंगे।


