Suresh Raina ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी Team India की बेस्ट प्लेइंग XI, केएल राहुल और मोहम्मद शमी को किया बाहर
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (India Playing XI) का चुनाव किया है। गौरतलब है कि उन्होंने अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर बैटर केएल राहुल (KL Rahul), अनुभवी तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) को जगह नहीं दी है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सुरेश रैना ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो पर बातचीत करते हुए 19 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी इवेंट चैंपियन ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया। उन्होंने टॉप ऑर्डर के चार खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को रखा है।
इसके बाद उन्होंने नंबर-5 और विकेटकीपर बैटर के तौर पर ऋषभ पंत को चुना। हालांकि यहां उन्होंने ये भी साफ किया कि ऋषभ की जगह टीम में केएल राहुल भी हो सकते हैं जो कि अच्छी फॉर्म में हैं। इसके बाद सुरेश ने तीन ऑलराउंडर अपनी XI में शामिल किए जो कि अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या हैं। सुरेश का मानना है कि हार्दिक पांड्या टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे।
ये भी जान लीजिए कि प्रॉपर स्पिनर के तौर पर इस दिग्गज खिलाड़ी ने मिस्ट्री बॉलर वरुण चक्रवर्ती के ऊपर बाएं हाथ के गेंदबाज़ कुलदीप यादव को रखा है। सुरेश का मानना है कि कुलदीप भी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आखिरी में उन्होंने दो यंग पेसर हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को टीम में जगह दी।
आपको बता दें कि सुरेश ने मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना जो कि टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज़ हैं। वहीं उन्होंने अर्शदीप सिंह को XI में जगह दी है जिन्हें हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक भी गेम नहीं खिलाया गया था।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ये है सुरेश रैना की पसंदीदा भारतीय प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल , विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
Champions Trophy 2025 के लिए ऐसा ही टीम इंडिया का पूरा स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व: यशस्वी जयसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे।