BREAKING: दूसरे वनडे में सुरेश रैना की वापसी, इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता
18 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच दिल्ली में 20 अक्टूबर को खेला जाएगा। ऐसे में क्रिकेट फैन्स के लिए बेहद ही खुशी की बात ये है कि सुरेश रैना पूरी तरह से फिट हो गए है और संभावना वयक्त की जा रही है कि दूसरे वनडे मैच में रैना की टीम में वापसी होगी।
BREAKING: गौतम गंभीर और ईशांत शर्मा की वापसी, फिर से दिखेंगे क्रिकेट के मैदान पर
सुरेश रैना ने दूसरे वनडे से पहले फिरोजशाह कोटला मैदान पर भारतीय टीम के अभ्यास सत्र में शामिल हुए थे। बीसीसीआई ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर रैना की फोटो शेयर की है और लिखा है WELCOME BACK RAINA..
युवराज की मां का अकांक्षा को जोरदार जबाव, बिग बॉस से बाहर आ सकती हैं अकांक्षा
अब सुरेश रैना के फिट हो जाने से भारतीय टीम के लिए बड़ी मुसीबत पैदा हो गई है कि रैना किस खिलाड़ी के बदले टीम में शामिल होगें। जहां तक कयास लगाए जा सकते हैं तो केधार जाधव को दूसरे वनडे से बाहर रखा जाएगा और रैना की वापसी होगी।
BREAKING: ऐसा कर कोहली ने बताया, जल्द लेगें धोनी की जगह
हालांकि केधार जाधव ने अपनी गेंदबाजी से पहले वनडे में कमाल किया था और 2 गेंद पर 2 विकेट चटकाए थे। लेकिन रही बात रैना की वापसी की तो रैना समय पड़ने पर गेंदबाजी भी करते हैं। इससे इस बात पर मोहर लग जाती है कि रैना वापसी से केधार जाधव का पत्ता कट सकता है।
OMG: कोहली के हमशक्ल के साथ किया गया ऐसा सलूक, स्टेडियम से बाहर निकाला गया
यहां देखिए रैना ने भारतीय टीम के अभ्यास सत्र में लिया हिस्सा