सुरेश रैना ने की गांगुली के दुश्मन की तारीफ, कहा-'धोनी को लाने का श्रेय ग्रेग चैपल को मिले'

Updated: Mon, Jun 14 2021 11:32 IST
Cricket Image for Suresh Raina Says Greg Chappell Should Be Credited For Bringing Ms Dhoni Into The (Image Source: Google)

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना 14 जून को अपनी आत्मकथा 'बिलीव' का विमोचन करने वाले हैं। सुरेश रैना ने हाल ही में उन किस्सों के बारे में बताया, जिनके बारे में उन्होंने अपनी पुस्तक में बात की है। रैना ने टीम इंडिया में बदलाव के लिए पूर्व भारतीय कोच ग्रेग चैपल को श्रेय दिया है। इसके अलावा रैना ने टीम में जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों के बीच संबंधों पर भी खुलकर बातचीत की है।

एक जाने माने वेब पोर्टल में छपी खबर के अनुसार सुरेश रैना ने कहा है कि एमएस धोनी और इरफान पठान को टीम में लाने का श्रेय ग्रेग चैपल को दिया जाना चाहिए। रैना ने कहा है कि टीम में युवाओं को विकसित करने के लिए भी चैपल को ही श्रेय दिया जाना चाहिए। ड्रेसिंग रूम के माहौल के बारे में बात करते हुए भी रैना ने एक किस्सा सुनाया जहां एक सीनियर खिलाड़ी ने उनका मजाक उड़ाया था।

सुरेश रैना ने कहा, ' ग्रेग चैपल ने हमेशा टीम को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत की और किसी भी खिलाड़ियों का समर्थन नहीं किया। टीम की हार के बाद चैपल बहुत ही सख्त होते थे, लेकिन उनकी आलोचना का बड़ा हिस्सा वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए होता था। मैं इससे सहमत हूं कि चैपल को दादा और सचिन के प्रति और सम्मान दिखाना चाहिए था।'

रैना ने सुनाया मजेदार किस्सा: रैना ने कहा, 'मुझे याद है कि टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों में से एक मेरे पास आया और मेरा मजाक उड़ाया, यह कहते हुए कि मैं अकेला हूं जिसे सभी 'एक्सट्रा' अभ्यास सत्र प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि ऐसा लग रहा है कि केवल तुम ही मैच खेलने जा रहे हो। मैंने तुरंत उनको मेरे साथ जुड़ने के लिए कहा क्योंकि मेरा किसी को चोट पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। मेरे लिए रैगिंग कोई बड़ी बात नहीं थी क्योंकि मुझे इसकी आदत हो गई थी, इसके लिए मेरे हॉस्टल लाइफ का शुक्रिया।' 

सुरेश रैना ने आगे कहा, 'ऐसे उदाहरण थे जब हम सुबह कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों का अभिवादन करते थे, और वे वापस हमें अभिवादन नहीं करते थे। लेकिन मैंने कभी इस बात को दिल पर नहीं लगाया था।' बता दें कि सुरेश रैना ने टीम इंडिया के लिए  226 वनडे मैच खेले और 5615 रन बनाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें