'अगर हम खेलते तो हम भी पाकिस्तान को रौंद देते', सुरेश रैना ने पाकिस्तान के हारने के बाद तोड़ी चुप्पी

Updated: Sun, Aug 03 2025 13:11 IST
Image Source: Google

एबी डी विलियर्स के तूफानी शतक के चलते साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स का खिताब जीत लिया है। अफ्रीकी टीम ने फाइनल में पाकिस्तान चैंपियंस को 9 विकेट से हरा दिया। अफ्रीकी टीम की पाकिस्तान पर जीत के बाद इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी डी विलियर्स की शानदार पारी की जमकर तारीफ की।

इसके साथ ही रैना ने ये भी दावा किया कि अगर भारत सेमीफाइनल में पाकिस्तान से खेलता, तो वो भी उन्हें हरा देता, लेकिन उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने देश को प्राथमिकता देने का फैसला किया। भारत का पाकिस्तान से खेलने से इनकार करना सुर्खियों में रहा। रैना, शिखर धवन, हरभजन सिंह और पठान बंधुओं ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच से नाम वापस ले लिया था और उसके बाद सेमीफाइनल में भी खिलाड़ियों ने खेलने से मना कर दिया जिसके बाद भारत बाहर हो गया और पाकिस्तान सीधा फाइनल में पहुंच गया।

सुरेश रैना ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "फाइनल में एबी डी विलियर्स ने क्या शानदार पारी खेली, बिल्कुल धमाल मचा दिया। अगर हम खेलते, तो हम भी उन्हें धूल चटा देते, लेकिन हमने अपने देश को हर चीज़ से ऊपर रखा। EaseMyTrip और निशांत पिट्टी का पूरा सम्मान, जिन्होंने दृढ़ता से अपना पक्ष रखा और उनसे जुड़े किसी भी मैच का समर्थन नहीं किया। यही असली चरित्र है।"

इस मैच की बात करें तो पहली पारी के बाद ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान ने एक बड़ा स्कोर बना दिया है और अफ्रीकी टीम के लिए ये लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होगा लेकिन डी विलियर्स की पारी ने इस मैच को ना सिर्फ आसान बना दिया बल्कि अफ्रीकी टीम के लिए एकतरफा भी कर दिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

डी विलियर्स को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें