‘मैं शाहिद अफरीदी नहीं हूं’- IPL में वापसी को लेकर सुरेश रैना ने दिया मजेदार जवाब,देखें VIDEO

Updated: Thu, Mar 16 2023 17:09 IST
Image Source: Google

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) इन दिनों दोहा में खेले जा रहे लेजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के तीसरे एडिशन में इंडिया महाराजा को रिप्रेजेंट करते हुए दिखाई दे रहे है। बता दें कि रैना ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और पिछले साल आईपीएल शुरू होने से पहले  इस मेगा लीग को भी अलविदा कह दिया था। रैना को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला था। वहीं अब फैंस चाह रहे है कि वो आईपीएल में वापसी करे। इस चीज पर रैना ने मजेदार प्रतिक्रिया जाहिर की । 

बुधवार को LLC में इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में रैना ने 41 गेंद में 49 रन की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए थे। उनकी इस पारी की मदद से महाराजा 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 136 रन का स्कोर खड़ा कर पाया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वर्ल्ड जायंट्स ने यह मैच 3 विकेट से जीत लिया। 

मैच के बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में रैना से पूछा गया कि आप आईपीएल में वापसी क्यों नहीं करते है इस पर उन्होंने कहा, "मैं सुरेश रैना हूं। मैं शाहिद अफरीदी नहीं हूं। रिटायरमेंट ले चुका हूं " और इसके बाद वो हंस पड़े। इस चीज की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और फैंस भी उनके इस कमेंट पर मजे ले रहे है। 

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज रैना के आईपीएल करियर की बात की जाये तो उन्होंने 205 मैच खेले है और 136.73 के स्ट्राइक रेट से 5528 रन अपने खाते में जोड़ने में सफल रहे है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 39 अर्धशतक देखने को मिले है। मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर रैना लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में 5वें नंबर पर है।  पहले पर विराट कोहली (6624), दूसरे पर शिखर धवन (6244), तीसरे पर डेविड वार्नर (5881) और चौथे पर रोहित शर्मा (5879) है।     
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें