केकेआर के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगा सनराइजर्स हैदराबाद, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Surisers hyderbad vs Kolkata knight riders match preview ()

कोलकाता, 13 अप्रैल (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में लगातार दो मैच जीत चुकी पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शनिवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच में जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी। हैदराबाद की टीम ने अपने पहले मैच में राजस्थान रायल्स को नौ विकेट और दूसरे मैच में मुंबई को एक विकेट से हराया था।

कोलकाता की टीम ने अपले मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चार विकेट से हराया था। लेकिन, दूसरे मैच में उसे चेन्नई के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। कोलकाता चाहेगी कि वह हैदराबाद को जीत की हैट्रिक लगाने से रोके और खुद जीत की पटरी पर लौटे। 

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS    

कोलकाता की गेंदबाजी उसका सिरदर्द बनी हुई है, खासकर तेज गेंदबाज आर. विनय कुमार। विनय ने चेन्नई के खिलाफ पहले ओवर में 16 और आखिरी ओवर में 17 रन लुटाए थे। हालांकि, कप्तान दिनेश कार्तिक इसे लेकर ज्यादा चिंतित नहीं दिखे हैं। 

कोलकाता इस मैच में विनय को बाहर बैठा कर मिशेल जॉनसन को टीम में शामिल कर सकती है। इसके अलावा अंडर-19 विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी को भी टीम में मौका दिया जा सकता है।

 

अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस हराने के बाद हैदराबाद की टीम अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। 

टीम इस समय काफी संतुलित नजर आ रही है और उसके बल्लेबाज तथा गेंदबाज दोनों ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

गेंदबाजी में हैदराबाद के पास काफी विविधता है। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पिछले मैच में नहीं खेले थे। भुवी यदि इस मैच में भी नहीं खेलते हैं तो इससे कोलकाता के लिए थोड़ी आसानी हो सकती है। 

कोलकाता और हैदराबाद की टीमें अब तक 12 बार आमने-सामने आ चुकी हैं जिसमें कोलकाता ने आठ और हैदराबाद ने चार मैचों में जीत दर्ज की है।

टीमें : 

हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, भुवनेश्वर कुमार, रिद्धिमान साहा, सिद्धार्थ कौल, दीपक हुड्डा, यूसुफ पठान, राशिद खान, शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी, बिली स्टानलेक।

कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), आंद्रे रसैल, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नितीश राणा, मिशेल जॉनसन, विनय कुमार, रिंकू सिंह, इशांक जग्गी।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें