Suryakumar Yadav ने रचा इतिहास, सनथ जयसूर्या का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर बने Mumbai Indians के सिक्सर किंग

Updated: Tue, May 27 2025 12:05 IST
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav Record: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बीते सोमवार, 26 मई को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 69वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 39 बॉल पर 57 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और इसी के साथ श्रीलंकाई महान बल्लेबाज़ सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) का एक 17 साल पुराना आईपीएल महारिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, PBKS के सामने 57 रनों की इनिंग खेलते हुए सूर्यकुमार यादव ने 2 छक्के जड़े जिसके साथ ही अब वो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि IPL 2025 में सूर्यकुमार यादव MI के लिए अब तक 14 मैचों में 32 छक्के जड़ चुके हैं। इस लिस्ट में उन्होंने सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ा जिन्होंने साल 2008 के आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए 31 छक्के ठोके थे।

ये भी जान लीजिए कि आईपीएल 2025 में सूर्यकुमार यादव ही मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और ऐसा करते हुए उन्होंने 14 मैचों में 5 अर्धशतक ठोकते हुए 71.11 की औसत और 167.97 की स्ट्राइक रेट से 640 रन बनाए हैं।

इसके अलावा, ये भी जान लीजिए कि SKY आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर के खिलाड़ी हैं जिन्होंने MI के लिए 112 मैच खेलते हुए 2 सेंचुरी और 28 हाफ सेंचुरी के साथ 3673 रन जड़े हैं। इस लिस्ट में सिर्फ रोहित शर्मा (234 मैचों में 6060 रन) और कीरोन पोलार्ड (211 मैचों में 3915 रन) ही उनसे आगे हैं।

ऐसा रहा मैच का हाल

Also Read: LIVE Cricket Score

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मुंबई ने सूर्यकुमार की अर्धशतकीय पारी के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए थे जिसके जवाब में पंजाब ने 18.3 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। इस मैच में पंजाब किंग्स के लिए जोश इंग्लिस ने 42 गेंदों में 73 रन और प्रियांश आर्य ने 35 गेंदों में 62 रन बनाए। वहीं कप्तान अय्यर 26 रन बनाकर नाबाद लौटे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें