सूर्यकुमार यादव ने खुद किया बड़ा ऐलान, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में डेब्यू करेंगे 'SKY'

Updated: Fri, Mar 12 2021 15:55 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज का आगाज़ आज (12 मार्च) से होने जा रहा है। अहमदाबाद में खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव के खेलने पर सस्पेंस भी खत्म हो चुका है। खुद सूर्यकुमार यादव ने इस बात का ऐलान किया है कि वो पहले टी-20 में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।

सूर्यकुमार यादव लंबे समय से अपने अंतरराष्ट्रीय पदार्पण की प्रतीक्षा कर रहे थे, लेकिन अब उनका ये इंतजार खत्म होने जा रहा है। अगर सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन की बात की जाए तो ये युवा खिलाड़ी आईपीएल 2020 से लगातार अच्छा प्रदर्शन करता आ रहा था और यही कारण है कि उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

सूर्यकुमार यादव ने मैच शुरू होने से पहले खुद इस बात पर मुहर लगाई है कि वो पहले टी-20 में डेब्यू करेंगे। सूर्यकुमार यादव ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस बात की जानकारी दी है कि वो डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें