विराट कोहली ने आंखों से उगली थी आग, सूर्यकुमार यादव बोले-'अंदर से फटी पड़ी थी', देखें VIDEO

Updated: Tue, Apr 19 2022 14:30 IST
Suryakumar Yadav Sledging Virat Kohli (Suryakumar Yadav on Sledging With Virat Kohli)

Suryakumar Yadav on faceoff with Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली मैदान पर अपने एग्रेसिव रवैये के लिए जाने जाते हैं। खिलाड़ियों को अक्सर मैदान पर विराट कोहली के प्रकोप का सामना करना पड़ा है। आईपीएल 2020 के एक मैच के दौरान विराट कोहली और मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के बीच मैदान पर आंखों-आंखों में जंग चली थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था। उस वक्त क्या माहौल था इससे सूर्यकुमार यादव ने अब Breakfast with Champions शो में इंटव्यू के दौरान पर्दा हटाया है।

सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'विराट कोहली का अपना स्टाइल है उनका जो एनर्जी लेवल है वो अलग ही होता है ग्राउंड पर। वो मैच दोनों टीमों के लिए बहुत ज्यादा जरूरी था तो अलगी ही लेवल पर था उनका स्लेजिंग उस मैच में। लेकिन मैं खुदपर फोकस था कि बॉस कुछ भी हो जाए अपना फोकस हटाना नहीं है। मैच तो जीताना है कैसे भी करके और बोलना कुछ नहीं है।'

सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा, 'फिर बॉल गई और उन्होंने एक्शन किया वो इंस्टिक्टिव था। मैं च्विंगगम चबा रहा था उस सिचुएशन में लेकिन, अंदर मेरा बिल्कुल फटा हुआ है। हार्च बीट एकदम से फास्ट हो गई थी कि वो आदमी सामने से चलकर आ रहा है। वो भी कुछ नहीं बोल रहे च्विंगम चबा रहे थे और मैं भी कुछ नहीं बोल रहा था। बस मेरे अंदर से जोर-जोर से आवाज आ रही थी भाई पैर पड़ रहा हूं तेरे कुछ बोलना नहीं है।' 

सूर्यकुमार यादव ने कहा, '10 सेकंड का ही बात है फिर नया ओवर चालू हो जाएगा ज्यादा देर तक नहीं रहेगा ये चीज। अच्छा हुआ उस टाइम  पर बैट गिर गया जब वो उधर से पास हुए थे। बस ब्रेक करना था उस सिचुएशन को किसी तरह। मैंने देखा भी नहीं फिर उनको जब पूरा गेम जब खत्म हुआ तब तक। ये टॉपिक फिर कभी बाहर भी नहीं निकाला हम लोगों ने।'

यह भी पढ़ें: ब्रेंडन मैकुलम से उलझे श्रेयस अय्यर, आउट ऑफ कंट्रोल होकर हुए इमोशनल, देखें VIDEO

बता दें कि उस मैच में सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 79 रन बनाकर मुंबई की टीम को जीत दिलाई थी। इस मैच से ठीक पहले टीम इंडिया का सिलेक्शन हुआ था जिसमें शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं मिली थी। टीम में ना चुने जाने के बाद सूर्यकुमार यादव काफी ज्यादा खफा और टूट गए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें