Rinku Singh की टी20 स्क्वाड से क्यों हुई छुट्टी? कैप्टन Suryakumar Yadav ने खुद दिया जवाब

Updated: Tue, Dec 09 2025 11:49 IST
Image Source: Google

IND vs SA T20 Series: भारतीय टीम के विस्फोटक फिनिशर रिंकू सिंह (Rinku Singh) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर पर होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज (IND vs SA T20I) के लिए स्क्वाड में जगह नहीं दी गई है। ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल है कि आखिर अचानक से रिंकू सिंह को टी20 टीम से क्यों बाहर किया गया? अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने खुद इसका जवाब दिया है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, भारत-साउथ अफ्रीका के बीच कटक में होने वाले पहले टी20 मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया जहां उन्होंने टीम से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। इसी बीच एक पत्रकार ने SKY से कड़ा सवाल किया और पूछा कि आखिर टीम मैनजमेंट रिंकू जैसे फिनिशर से ऊपर ऑलराउंडर शिवम दुबे को क्यों चुन रही है?

इसी के जवाब में सूर्यकुमार ने दुनिया के सामने अपना और मैनजमेंट का पक्ष रखा। वो बोले, "आप किसी ऑलराउंडर की तुलना किसी फिनिशर से नहीं कर सकते। शिवम दुबे एक ऑलराउंडर हैं, वो नंबर-3 से लेकर नंबर-7 तक किसी भी पॉजिशन में बल्लेबाज़ी करने की क्षमता रखते हैं। जैसा कि आपने ऑस्ट्रेलिया में देखा, वो नंबर-3 पर बैटिंग करने गए थे। हमें वाकई लचीलापन चाहिए।"

भारतीय कप्तान ने अपने जवाब से कहीं ना कहीं ये साफ कर दिया है कि वो और टीम मैनजमेंट किसी भी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ या फिनिशर से पहले एक ऑलराउंडर को अपनी टीम में चाहते हैं जो कि परिस्थितियों के अनुसार अलग-अलग पॉजिशन पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। यही वज़ह है रिंकू जैसे विस्फोटक फिनिशर को भी अचानक से स्क्वाड से बाहर कर दिया गया है।

बताते चले कि टी20 इंटरनेशनल में 28 साल के रिंकू सिंह के नाम 35 मैचों की 25 इनिंग में 42.30 की औसत 162 की स्ट्राइक रेट से 550 रन दर्ज हैं। इसके अलावा उनके पास कुल 175 टी20 मुकाबलों का अनुभव है जिसमें उन्होंने बतौर फिनिशर 147 की स्ट्राइक रेट से 3397 रन बनाए। हालांकि इन हैरतअंगेज आंकड़ों के बावजूद उन्हें भारतीय टी20 टीम में जगह नहीं मिल रही है।

Also Read: LIVE Cricket Score

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान)*, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें