क्या सूर्यकुमार यादव बन गए टी-20 कैप्टन? एक इंस्टा स्टोरी से बढ़ गया सस्पेंस

Updated: Thu, Jul 18 2024 12:02 IST
Image Source: Google

रोहित शर्मा के टी-20 फॉर्मैट से संन्यास लेने के बाद अब टीम इंडिया को नया टी-20 कप्तान मिलने वाला है और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या में से कोई एक टीम की इस फॉर्मैट में कमान संभालेगा। हालांकि, नए हेड कोच गौतम गंभीर और पूर्व टी-20 कप्तान रोहित शर्मा सूर्यकुमार को कप्तान बनाने के पक्ष में हैं और अगर सूर्या को ही टी-20 कप्तान बना दिया जाए तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए।

इसी बीच, भारत के टी-20 नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक क्रिप्टिक इंस्टा स्टोरी साझा की, जिसने टी-20 कप्तानी की अफवाहों के बीच लोगों को चौंका दिया है। भारत 27 जुलाई को पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज में श्रीलंका का सामना करने के लिए तैयार है और सूर्या की इस इंस्टा स्टोरी से फैंस ये अंदेशा लगा रहे हैं कि सूर्या को टी-20 फॉर्मैट की कप्तानी मिल गई है।

सूर्या ने अपने इंस्टा अकाउंट से भगवान की तस्वीर के साथ हाथ जोड़े इमोजी वाली एक स्टोरी पोस्ट की, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। ऐसे में शायद सूर्या ही अगले टी-20 कप्तान हो सकते हैं।

सूर्या इसलिए भी कप्तान के रूप में पसंदीदा चॉइस हैं क्योंकि उनके गौतम गंभीर के साथ अच्छे रिश्ते हैं और गंभीर अब आधिकारिक तौर पर भारतीय मेंस क्रिकेट टीम के नए हेड कोच बन गए हैं। यदि आप नहीं जानते हैं, तो बता दें कि गंभीर ने आईपीएल के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स में सूर्यकुमार के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया था। वो गंभीर ही थे जिन्होंने सूर्या के टैलेंट को सबसे पहले पहचाना था और उन्होंने एक इंटरव्यू में भी कहा था कि वो सूर्या को आने वाले स्टार खिलाड़ी के रूप में देखते हैं।

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

सूर्या इसलिए भी कप्तानी के ज्यादा मज़बूत दावेदार हैं क्योंकि हार्दिक पांड्या लगातार चोटिल होते रहते हैं। अतीत में, जब वो आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान थे तो उन्होंने चोटिल होने की वजह से कुछ मैच मिस कर दिए थे। इसके अलावा, कई मैच ऐसे थे, जहां उन्होंने जीटी के लिए गेंदबाजी नहीं की। इसके अलावा चोटिल होने के कारण भारतीय टीम के लिए कई बड़े मैच मिस किये है। ऐसे में सबसे बड़ा कारण यही है कि कप्तानी के मामलें में सूर्यकुमार ने हार्दिक पर बढ़त हासिल की है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें