न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में अर्धशतक जड़कर सूर्यकुमार यादव ने 468 दिन से चला आ रहा रन सूखा खत्म किया। इस शानदार पारी के बाद सूर्या ने अपनी कामयाबी का श्रेय पत्नी की सलाह को दिया और कहा कि घर पर भी एक कोच बैठा है। इस पारी की बदौलत भारत ने 200 से ज्यादा रन का लक्ष्य आसानी से हासिल किया और सीरीज में मजबूत से बढ़त बनाई।
भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में शानदार पारी खेलते हुए अपने लंबे खराब दौर पर विराम लगाया। मैच के बाद उन्होंने खुलासा किया कि इस वापसी के पीछे उनकी पत्नी की अहम सलाह रही, जिसने उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनाए रखा।
बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में प्लेयर ऑफ द मैच ईशान किशन ने सूर्यकुमार से उनकी धीमी शुरुआत और फॉर्म को लेकर सवाल किया। इस पर सूर्यकुमार ने मुस्कुराते हुए कहा कि हर खिलाड़ी के घर पर भी एक कोच होता है और उनकी पत्नी उन्हें हमेशा शुरुआत में समय लेने की सलाह देती हैं।
सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उनकी पत्नी उनके मन की बात अच्छे से समझती हैं और लगातार उन्हें धैर्य रखने को कहती रही हैं। उन्होंने बताया कि पिछला मैच हो या यह मुकाबला, उन्होंने उसी सलाह को अपनाया और शुरुआत में संभलकर खेला, जिसका फायदा मिला।
भारतीय कप्तान ने यह भी बताया कि करीब तीन हफ्ते के ब्रेक के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाई और जमकर अभ्यास किया। इससे उनकी मानसिक स्थिति बेहतर हुई और आत्मविश्वास लौटा। सूर्यकुमार के मुताबिक, मैदान पर रन बनाना ही किसी भी खिलाड़ी को असली भरोसा देता है।
इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने टीम भावना पर जोर देते हुए कहा कि भारत सिर्फ एक खिलाड़ी के प्रदर्शन पर नहीं जीतता। उन्होंने ईशान किशन की पारी की तारीफ की और कहा कि जब टीम के सभी खिलाड़ी योगदान देते हैं, तभी जीत मिलती है।
Also Read: LIVE Cricket Score
मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रन बनाए। जवाब में भारत की शुरुआत लड़खड़ाई, लेकिन इसके बाद ईशान किशन (76) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 82) की धमाकेदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने 15.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।