सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, रोहित शर्मा के बाद ऐसा करने वाले भारत के दूसरे कप्तान बने
India vs Sri Lanka: भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मंगलवार (30 जुलाई) को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में जीत के साथ अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। सुपर ओवर में मिली जीत के साथ भारत ने सीरीज 3-0 से अपने नाम की और सूर्यकुमार को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
बतौर नियमित कप्तान अपनी पहली ही सीरीज में सूर्यकुमार ने अपनी पहली ही सीरीज में विपक्षी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया।
सूर्यकुमार दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने एक टी-20 सीरीज में विरोधी टीम को क्लीन स्वीप करने के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम किया है। इससे पहले रोहित शर्मा ने यह कारनामा किया था। 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में भारतीय टीम ने क्लीन स्वीप किया था और रोहित प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे।
बता दें कि इस सीरीज सूर्यकुमार ने भारत के लिए बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 3 पारियों में 92 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था। इसके अलावा आखिरी टी-20 में 20वां ओवर डाला और 2 विकेट लेकर मैच को भारत के पाले में लाने में अहम रोल निभाया।
वह टी-20 इंटरनेशनल में विकेट लेने वाले वह तीसरे भारतीय कप्तान हैं। उनसे पहले हार्दिक पांड्या औऱ जसप्रीत बुमराह ने यह कारनामा किया था।
गौरतलब है कि सुपर ओवर तक पहुंचे इस मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने शुभमन गिल (39), रियान पराग (26) औऱ वॉशिंगटन सुंदर (25) की पारियों की बदौलत 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
इसके जवाब में श्रीलंका की शुरूआत अच्छी रही औऱ पहले 3 बल्लेबाड पथुम निसांका (26), कुसल मेंडिस (43) औऱ कुसल परेरा (46) ने शानदार पारी खेली। लेकिन कोई खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। जिसके चलते श्रीलंका 8 विकेट गवाकर 137 रन तक ही पहुंच पाई औऱ मैच टाई होकर सुपर ओवर में गया।