पूर्व ऑस्ट्रलियाई ने सूर्यकुमार को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- वो निश्चित रूप से 50 ओवर के खिलाड़ी बनने के लिए काफी अच्छे हैं

Updated: Sat, Sep 23 2023 21:48 IST
पूर्व ऑस्ट्रलियाई ने सूर्यकुमार को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- वो निश्चित रूप से 50 ओवर के खिलाड़ी बनने (Image Source: Google)

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टी20 इंटरनेशनल में तो अपनी छाप छोड़ी है लेकिन वनडे में वो अभी तक वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे जिसकी उनसे उम्मीद की गयी थी। इस वजह से सूर्या की वनडे टीम में जगह को लेकर भी सवाल उठाये जा रहे थे। हालांकि कल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर आलोचकों को करारा जवाब दे दिया। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ ने सूर्यकुमार यादव को वनडे प्रारूप में सफलता पाने का समर्थन करते हुए कहा कि व्हाइट बॉल के गेम को खेलने की बेसिक्स बातें समान हैं और स्टार बल्लेबाज के पास खेल के 50 ओवर के प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए टूल्स हैं।

मार्क वॉ ने कहा कि, "यह उन डक्स के बारे में नहीं है। वे सभी चीजें जिनके बारे में लोग बात कर रहे हैं, क्या वह सिर्फ एक टी20 खिलाड़ी है? क्या वह 50 ओवरों का खिलाड़ी बनने के लिए पर्याप्त अच्छे है? उन्हें यकीन है कि आप रातों-रात अपनी टैलेंट नहीं खोते। टी20 क्रिकेट और 50 ओवर क्रिकेट में बेसिक्स बातें समान हैं। गेंद को हिट करों, जोर से दौड़ो, वह ये सभी चीजें वास्तव में अच्छी तरह से कर सकते है। यह सिर्फ उसके फ्री होने और बाहर निकलने की चिंता न करने की बात है। यही एक चीज है जो बल्लेबाजों को हमेशा पीछे रखती है - आउट होने के बारे में सोचना। यदि आप उसके बारे में नहीं सोच सकते, तो आपकी स्वाभाविक प्रवृत्ति हावी हो जाएगी और वह ठीक हो जाएंगे।"

दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 49 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। सूर्या चाहेंगे कि इस फॉर्म को वो आगे भी बरकरार रखें। भारत रविवार, 24 सितंबर को इंदौर में दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। अगर भारत इस मैच को जीत लेता है तो सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमा लेगा। 

Also Read: Live Score

भारत का स्क्वॉड: शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें