'गार्डन में घूमेगा तो पता है ना', सूर्या ने ले लिए यशस्वी जायसवाल के मज़े
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम न्यूयॉर्क पहुंच चुकी है और खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच से पहले अपनी प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। इस दौरान खिलाड़ी न्यूयॉर्क की सड़कों पर भी घूमते नजर आए और वहां पर एंजॉय करते हुए कुछ तस्वीरें भी शेयर की। इस बीच ओपनर यशस्वी जायसवाल ने भी अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्हें न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी की सड़कों पर घूमते हुए देखा जा सकता है लेकिन उनकी ये तस्वीर देखकर सीनियर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने उनके मज़े ले लिए।
मंगलवार, 28 मई को यशस्वी जायसवाल ने अपनी तस्वीर पोस्ट की और सूर्या ने उनकी टांग खींचते हुए रोहित शर्मा के गुस्से की याद दिला दी। सूर्या ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'संभाल के, गार्डन में घूमेगा तो पता है ना।'
रोहित का 'गार्डन में घूमने वाला' डायलॉग इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान वायरल हुआ था। विशाखापट्टनम में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान, रोहित ने फील्डरों को उनके शांत रवैये के लिए डांटा था और उन्हें चौकन्ना रहने के लिए कहा था। रोहित का ये डायलॉग स्टंप माइक पर कैद हो गया और अक्सर उनके साथी खिलाड़ी और फैंस इस डायलॉग का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर करते हैं।
Also Read: Live Score
वहीं, अगर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की बात करें तो 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों में से अधिकांश न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं। टीम ने कुछ दिनों के आराम के बाद हल्की ट्रेनिंग शुरू कर दी है। उप कप्तान हार्दिक पांड्या ने न्यूयॉर्क से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें टीम के खिलाड़ी हल्की जॉगिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।