T20 World Cup: 3 विस्फोटक बल्लेबाज़ जो वर्ल्ड कप में मचा सकते हैं धमाल, लिस्ट में 1 भारतीय

Updated: Fri, Oct 21 2022 13:01 IST
TIm David

फटाफट क्रिकेट में गेंदबाज़ों की खूब पिटाई होती है। यही वज़ह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन बल्लेबाज़ों के नाम जो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के दम पर गेंदबाज़ों के काल साबित हो सकते हैं। यह बल्लेबाज़ अपनी फायरवापर(पावरहिटिंग) के दम पर अपनी टीम को मैच जीतवाने का दम रखते हैं।

टिम डेविड (Tim David)

26 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ टिम डेविड दुनियाभर के जाने माने विस्फोटक खिलाड़ियों में से एक है। टी-20 क्रिकेट में डेविड का स्ट्राइकरेट 160.08 का रहा है।

इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने सिंगापुर क्रिकेट टीम की तरफ से क्रिकेट खेलने की शुरुआत की थी, लेकिन अब वह ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा हैं। टी-20 विश्व कप में डेविड अपनी फायर पावर के दम पर ऑस्ट्रेलिया को लगातार दूसरी बार जीत का खिताब दिला सकते हैं।

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

इंडियन टीम के मिस्टर 360 बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के दम पर टी-20 वर्ल्ड कप में जलवे बिखेर सकते हैं। टी-20 इंटरनेशनल में SKY का स्ट्राइक रेट 176.81 का रहा है। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने बीते समय में इंडियन टीम के मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए खूब प्रभावित किया है। फटाफट क्रिकेट में सूर्या की औसत 38.70 की रही है। इस बल्लेबाज़ पर टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान सभी की निगाहें रहेगी। सूर्यकुमार किसी भी बॉलिंग अटैक के काल बन सकते हैं।

फिन एलन (Finn Allen)

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ फिन एलन भी हमारी लिस्ट का हिस्सा हैं। फिन एलन ने हाल ही में पाकिस्तान, बांग्लादेश, और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई ट्राई सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। टी-20 फॉर्मेट में फिन एलन का स्ट्राइक रेट 161.72 का रहता हैं। एलन के नाम 18 मुकाबलों में 469 रन दर्ज हैं।

Also Read: Live Cricket Scorecard

23 साल के कीवी बल्लेबाज़ के पास विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी करते हुए मैच की पहली गेंद से ही छक्के चौके मारने की काबिलियत है। यही वज़ह से फिन एलन हमारी लिस्ट का हिस्सा हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें