रोहित शर्मा से क्या चुराना चाहते हैं मिस्टर 360°, SKY बोले- 'उनका...'

Updated: Sat, Dec 03 2022 15:26 IST
Rohit Sharma and Suryakumar Yadav (Image Source: Google)

इंडियन क्रिकेट टीम के मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव मैदान के हर कोने में छक्के चौके मारने की काबिलियत रखते हैं। बीते समय में SKY ने खूब नाम कमाया है। फैंस ही नहीं दिग्गज क्रिकेटर्स भी सूर्यकुमार यादव की बैटिंग के दीवने हैं। लेकिन इसी बीच सूर्य ने एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल, उन्होंने खुलासा करते हुए यह बताया है कि वह अपने साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा का एक शॉट चुराना चाहते हैं। यानी वह रोहित का एक शॉट सीखना चाहते हैं।

एक जाने माने यूट्यूब चैनल से SKY से बातचीत करते हुए सवाल पूछा था कि अगर आपको मौका मिले तो आप किसी अन्य खिलाड़ी का कौन सा शॉट चुराना चाहोगे? इस सवाल को सुनकर कुछ ही पलो में सूर्यकुमार यादव ने जवाब दे दिया। उन्होंने इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा का नाम लेकर उनका पसंदीदा पुल शॉट चुराने की बात कही। इसका मतलब साफ है कि SKY कहीं ना कहीं हिटमैन की तरफ पुल शॉट खेलना सीखना चाहते हैं।

टी-20 फॉर्मेट का नंबर 1 बल्लेबाज़: बता दें कि भले ही सूर्यकुमार रोहित शर्मा की तरफ पुल शॉट खेलना सीखना चाहते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उनके पास शॉट्स की कमी है। गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी-20 रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज़ हैं। उनके नाम 890 पॉइंट्स हैं और उन्होंने पहले पायदान पर कब्जा कर रखा है। वहीं दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान हैं जिनके अंक 836 हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच 54 पॉइंट्स का अंतर हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

वनडे में हुए हैं फ्लॉप: सूर्यकुमार यादव ने अपने 360 डिग्री खेल से सभी का दिल जीता है, लेकिन वनडे फॉर्मेट में उनका सिक्का अब तक नहीं चला है। जहां टी-20 फॉर्मेट में सूर्य की औसत 44 और स्ट्राइक रेट 180.97 का रहा है, वहीं वनडे फॉर्मेट में यह गिरकर 32.00 और 100.52 का हो जाता है। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी सूर्यकुमार यादव ने निराश किया था, ऐसे में यह साफ है कि उन्हें लॉग फॉर्मेट गेम में ध्यान देना होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें