WATCH: दो साल तक दर्द में खेले सुयश शर्मा, RCB ने लंदन भेजकर करवाई सर्जरी, तीन हर्निया निकले
आरसीबी(RCB) के युवा लेग स्पिनर सुयश शर्मा(Suyash Sharma) ने खुलासा किया है कि उन्होंने बीते दो साल इंजेक्शन के सहारे दर्द में क्रिकेट खेली। जब परेशानी बढ़ी तो फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें इलाज के लिए लंदन(London) भेजा, जहां जांच में तीन हर्निया पाए गए। सर्जरी के बाद सुयश अब पूरी तरह फिट होकर टीम के लिए खेल रहे हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्पिनर सुयश शर्मा ने अपनी फिटनेस को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वे बीते दो साल से लगातार दर्द में खेल रहे थे और इंजेक्शन के जरिए दर्द को मैनेज कर रहे थे। जब घरेलू डॉक्टर भी बीमारी की पहचान नहीं कर पाए, तो RCB ने उन्हें इलाज के लिए लंदन भेजा।
RCB के शो 'बोल्ड डायरीज़(Bold Diaries)' में बातचीत के दौरान सुयश ने बताया, "मैं दो साल से इंजेक्शन लेकर खेल रहा था, लेकिन हमें समझ नहीं आ रहा था कि समस्या क्या है। जब दर्द बढ़ा तो RCB ने मुझे लंदन भेजा। वहां जांच में पता चला कि मुझे तीन हर्निया हैं।"
सुयश ने यह भी बताया कि लंदन में उनका इलाज जेम्स पाइपी ने किया, जिन्होंने न सिर्फ प्रोफेशनली, बल्कि परिवार जैसा साथ दिया। उन्होंने कहा, "जेम्स और उनके परिवार ने मेरा बहुत ख्याल रखा, मैं उनका बहुत आभारी हूं।"
RCB ने सुयश को इस सीजन के लिए 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा था। सर्जरी के बाद उन्हें शुरुआती मुकाबलों से बाहर बैठने की सलाह दी गई थी, लेकिन वे दूसरे मैच से ही खेलने के लिए फिट हो गए। सुयश ने अब तक 9 मैचों में 4 विकेट लिए हैं, लेकिन उनका इकॉनमी रेट 7.97 रहा है। उनका बेस्ट प्रदर्शन 20 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ रहा, जहां उन्होंने 26 रन देकर 2 विकेट लिए थे।
Also Read: LIVE Cricket Score
RCB की टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है और उनका अगला मुकाबला 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ है।