BBL 2020-21: सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 145 रनों से रौंदा, जोश फिलिपे ने खेली 95 रन की तूफानी पारी

Updated: Sun, Dec 13 2020 19:41 IST
Image Credit: Twitter

जोश फिलिपे की तूफानी पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सिडनी सिक्सर्स ने बेलरिव ओवल में खेले गए बिग बैश लीग 2020-21 के छठे मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स को 145 रनों से हरा दिया। सिक्सर्स के 205 रनों के जवाब में मेलबर्न की टीम 10.4 ओवर में 60 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।
मेलबर्न की टीम मैन ऑफ द मैच रहे जोश फिलिपे (95 रन) रन से भी 30 रन पीछे रह गई। 

देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

सिडनी सिक्सर्स की पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। फिलिपे ने 57 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 95 रन की पारी खेली।  वहीं जॉर्डन सिल्क ने 19 गेंदों में 7 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से नाबाद 45 रन बनाए।

मेलबर्न के लिए पीटर हत्जोग्लू ने 2, वहीं केन रिचर्डसन और जोश लालोर ने 1-1 विकेट हासिल किया।

मेलबर्न रेनेगेड्स की पारी

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न की पारी शुरूआत से ही लड़खड़ा गई और पूरी टीम सिर्फ 60 रन पर सिमट गई। टीम का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 13 रन रहा और 7 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।

सिडनी के लिए बेन ड्वार्सउइस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा स्टीव ओ'कीफ ने 3, कार्लोस ब्रैथवेट ने 2 और गुरिंधर संधू ने 1 विकेट हासिल किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें