Ravichandran Ashwin की BBL में एंट्री हुई कंफर्म, 39 साल की उम्र में Sydney Thunder का बने हिस्सा
भारतीय टीम के महान स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) से जुड़ी एक बेहद ही बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, टीम इंडिया का ये दिग्गज स्पिनर 39 साल की उम्र में भारत का ऐसा पहला इंटरनेशनल पुरूष खिलाड़ी बन गया है जो कि बिग बैश लीग (Big Bash League) खेलने वाला है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, BBL की एक फ्रेंचाइजी सिडनी थंडर ने खुद गुरुवार, 25 सितंबर को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस को ये जानकारी दी है। सिडनी थंडर ने अपने आधिकारिक ट्वीट से फैंस को ये बताया है कि उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को BBL के आगामी सीजन के लिए साइन कर लिया है।
गौरतलब है कि रविचंद्रन अश्विन भी सिडनी थंडर की टीम से जुड़कर काफी खुश हैं और आगामी सीजन में बिग बैश लीग खेलने के लिए काफी उत्साहित दिख रहे हैं। उन्होंने एक वीडियो साझा करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है जिसे आप नीचे देख सकते हो।
ये भी जान लीजिए कि 39 वर्षीय रविचंद्रन अश्विन ने साल 2024 में अपने इंटरनेशनल रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी जिसके बाद उन्होंने अगस्त, 2025 में आईपीएल से भी संन्यास लिया। जान लें कि अश्विन ने ये फैसला इसलिए ही लिया था क्योंकि वो दुनियाभर की दूसरी लीग में खेलना चाहते थे। ऐसे में ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि अश्विन का भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला, फिलहाल पूरी तरह सही साबित हो रहा है।
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर टी20 फॉर्मेट में अश्विन के प्रदर्शन की तो वो 333 मुकाबलों का अनुभव रखते हैं जिसमें उन्होंने 317 विकेट चटकाए और 1,233 रन बनाए। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि BBL के आगामी सीजन में वो सिडनी थंडर के लिए अपनी गेंदबाज़ी से कमाल दिखा पाते हैं या नहीं।