WBBL: मेलबर्न स्टार्स को हराकर सिडनी थंडर ने दूसरी बार जीता महिला बिग बैश लीग का खिताब

Updated: Sat, Nov 28 2020 19:51 IST
Image Credit: Twitter

सिडनी थंडर ने शनिवार को यहां द नॉर्थ सिडनी ओवल मैदान पर खेले गए महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के फाइनल में मेलबर्न स्टार्स को सात विकेट से हराकर दूसरी बार खिताब जीत लिया। सिडनी थंडर ने 2015 में अपना पहला खिताब जीता था। 

सिडनी थंडर ने पहले गेंदबाजी करते हुए मेलबर्न स्टार्स की टीम को 20 ओवर में नौ विकेट पर 86 रन रोक दिया। डब्ल्यूबीबीएल के फाइनल में अब तक का यह सबसे कम स्कोर है।

सिडनी थंडर की ओर से शबनीम इस्माइल ने 12 रन पर दो विकेट और सैमी जो जॉनसन ने 11 रन दो विकेट लिए।

87 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर ने 13.4 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

विजेता टीम के लिए हीटर नाइट ने 19 गेंदों पर नाबाद 26 और कप्तान राइकल हेन्स ने 17 गेंदों पर 21 रनों का योगदान दिया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें