SMAT 2025-26: मुंबई ने किया टीम का ऐलान, Suryakumar Yadav की वापसी, ये स्टार ऑलराउंडर संभालेगा कमान

Updated: Sat, Nov 22 2025 00:16 IST
Image Source: Google

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए मुंबई ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की वापसी सबसे बड़ी हेडलाइन है। इस बार टीम की कमान शार्दुल ठाकुर संभालेंगे, जबकि सूर्यकुमार यादव के पास टी20 में फॉर्म वापस पाने का सुनहरा मौका होगा। टूर्नामेंट 26 नवंबर से शुरू होना है और मुंबई अपनी लीग मैच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेलेगी।

मुंबई की टीम ने शुक्रवार (21 नवंबर) को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए अपनी 17 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। सबसे ज्यादा चर्चा है अनुभवी बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव की वापसी को लेकर, जिनके लिए इस घरेलू टी20 क्रिकेट के जरिए अपनी लय और भरोसा दोबारा हासिल करने का बड़ा मौका होगा।

इस बार टीम की कप्तानी शार्दुल ठाकुर के हाथों में होगी। आईपीएल 2025 में 717 रन ठोकने वाले सूर्यकुमार का इंटरनेशनल फॉर्म पिछले कुछ महीनों में जरूर डगमगाया है। उन्होंने 2025 में भारत के लिए 15 टी20 पारियों में 15.33 की औसत से सिर्फ 184 रन बनाए हैं। ऐसे में घरेलू सर्किट में वापसी उनके लिए बेहद अहम होगी।

भारत दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा। उससे पहले सूर्या के पास सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जरिए अपनी लय वापस पाने का सुनहरा मंच है।

मुंबई की टीम भी सूर्यकुमार की मौजूदगी से काफी मजबूत हो गई है। शार्दुल ठाकुर, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, सारफ़राज़ खान और आयुष म्हात्रे जैसे स्टार खिलाड़ी टीम के कोर में शामिल हैं। साथ ही, अंगकृष रघुवंशी और मुसहीर खान जैसे युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है, जो बैलेंस और बेंच स्ट्रेंथ दोनों बढ़ाते हैं।

सूर्यकुमार की इस टीम में वापसी दोहरे फायदे वाली हो सकती है, एक तरफ उन्हें इंटरनेशनल लेवल से पहले अपनी लय पकड़ने का मौका मिलेगा और दूसरी तरफ मुंबई अपने खिताब का बचाव करने के लिए और भी दमदार होकर मैदान में उतरेगी।

Also Read: LIVE Cricket Score

मुंबई स्क्वाड (SMAT 2025-26):
शार्दुल ठाकुर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, सारफ़राज़ खान, शिवम दुबे, सैराज पाटिल, मुसहीर खान, सुर्यांश शेडगे, अथर्व अंकोलेकर, तनुष कोटियन, शम्स मुलानी, तुषार देशपांडे, इरफ़ान उमैर और हार्दिक तामोर (विकेटकीपर)।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें