सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: जम्मू कश्मीर ने कर्नाटक को 43 रनों से दी शिकस्त

Updated: Mon, Jan 11 2021 00:04 IST
Karnataka Cricket Team (Image Source: Google)

कर्नाटक ने यहां के केएससीए क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में ग्रुप-ए के मैच में जम्मू एवं कश्मीर को 43 रनों से हरा दिया। इस मैच में गेंदबाजों का दबदबा रहा। जम्मू एवं कश्मीर के गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी करने वाली कर्नाटक को 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 150 रनों तक सीमित कर दिया।

देखें स्कोरकार्ड 

कर्नाटक के गेंदबाजों ने भी दमदार प्रदर्शन करते हुए जम्मू एवं कश्मीर को 18.4 ओवरों में 107 रनों पर समेट दिया।

कर्नाटक के लिए कृष्णा श्रीजीत ने नाबाद 48 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 31 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका और तीन छक्के लगाए। अनिरुद्ध जोशी ने 29 और कप्तान करुण नायर ने 27 रन बनाए।

जम्मू एवं कश्मीर के लिए परवेज रसूल और आकिब नबी ने दो-दो विकेट लिए। आबिद मुश्ताक ने एक विकेट लिया।

 

जम्मू एवं कश्मीर काफी प्रयासों के बाद भी लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई। अब्दुल समद ने उसके लिए सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। शुभम पुंडीर ने 20, अहमद बांदे ने 18, कामरान इकबाल ने 12 रन बनाए। इन लोगों के अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।

कर्नाटक के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट लिए। अभिमन्यू मिथुन, जगदीशन सुचित, कृष्णाप्पा गौतम ने दो-दो विकेट लिए। रोनित मोरे ने एक-एक विकेट लिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें