India vs Australia: टीम इंडिया के लिए 1st वनडे से पहले आई बुरी खबर,अचानक टी नटराजन को किया गया टीम में शामिल

Updated: Fri, Nov 27 2020 00:15 IST
Image Credit: Twitter

ऑस्ट्रेलिया के लिए शुक्रवार (27 नवंबर) को शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) को भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार देर रात एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। 

नटराजन को तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। सैनी ने पीठ में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद बीसीसीआई ने यह फैसला किया है। 

बता दें कि आईपीएल 2020 में अपनी यॉर्कर गेंदबाजी से सबको प्रभावित करने वाले नटराजन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज का हिस्सा हैं। उन्हें चोट के कारण बाहर हुए स्पिन गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती की जगह टी-20 टीम में शामिल किया गया था। नटराजन ने इस आईपीएल सीजन में शानदार गेंदबाजी करते हुए 16 विकेट अपने नाम किए थे। 

भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 27 नवंबर को खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मैच सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर शुरू होगा। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनड सीरीज के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी , नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें