T20 WC 2024: डी कॉक और कागिसो रबाडा ने दिखाया दम, साउथ अफ्रीका ने रोमांचक मैच में अमेरिका को दी मात

Updated: Wed, Jun 19 2024 23:39 IST
Image Source: Google

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में सुपर 8 के पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) के अर्धशतक और कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) की गेंदबाजी की मदद से USA को 18 रन से हरा दिया। सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ में खेले गए सुपर 8 के पहले मैच में USA के कप्तान एरोन जोन्स (Aaron Jones) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 194 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 74(40) रन डी कॉक के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के लगाए। कप्तान एडेन मार्करम ने 46(32) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और एक छक्का जड़ा। 

डी कॉक और मार्करम ने दूसरे विकेट के लिए 110 (60) रन की साझेदारी निभाई। हेनरिक क्लासेन ने नाबाद 36(22) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 छक्के लगाए। ट्रिस्टन स्टब्स 16 गेंद में 2 चौको की मदद से 20 रन बनाकर नाबाद रहे। क्लासेन और स्टब्स ने 5वें विकेट के लिए 53(30)* रन जोड़े। हरमीत सिंह और सौरभ नेत्रावलकर ने USA की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट अपनी झोली में डालें। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी USA की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन ही बना पायी। एंड्रीज़ गौस ने USA की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 47 गेंद में 5 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 80 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 33 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। स्टीवन टेलर ने 14 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाकर आउट हो गए। हरमीत सिंह ने 22 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 38 रन की पारी खेली। गौस और हरमीत ने छठे विकेट के लिए 91(43) रन जोड़े। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट रबाडा ने हासिल किये। केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया और तबरेज़ शम्सी को मिला। 

USA की प्लेइंग इलेवन: शायन जहांगीर, स्टीवन टेलर, एंड्रीज़ गौस (विकेटकीपर), एरोन जोन्स (कप्तान), नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्थुश केनजिगे, अली खान, सौरभ नेत्रावलकर। 

Also Read: Live Score

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज़ शम्सी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें