VIDEO: बोल्ट ने वॉर्नर को दिया 440 वोल्ट का झटका, बेबस दिखा छोटा डाइनमायट

Updated: Sun, Nov 14 2021 22:56 IST
Trent Boult castles David Warner

T20 World Cup 2021 Final: टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर पहली बार इस खिताब पर कब्जा किया है। इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर कहन बनकर टूटे। वॉर्नर ने आउट होने से पहले 53 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

डेविड वॉर्नर शानदार लय में नजर आ रहे थे लेकिन जिस तरह वह आउट हुए वो दर्शाता है कि ट्रेंट बोल्ट कितने घातक गेंदबाज हैं। 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ट ने डेविड वॉर्नर को पूरी तरह से छकाते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया। वॉर्नर को आउट करने के बाद बोल्ट का रिएक्शन देखने लायक था।

बोल्ट झूम उठे थे। हालांकि, उनके इस विकेट का असर मैच पर ज्यादा नहीं पड़ा और वॉर्नर के आउट होने के बावजूद मार्श और मैक्सवेल ने शानदार बल्लेबाजी की। वहीं अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के लिए उनके कप्तान केन विलियमसन ने 48 गेंदों पर 85 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट झटके थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें