VIDEO: ऋषभ पंत नहीं भूले संस्कार, बल्ला पैरों में आते ही जताई रिस्पेक्ट

Updated: Wed, Nov 10 2021 12:45 IST
Rishabh Pant (Image Source: Twitter)

T20 world cup 2021: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मैदान पर कुछ ऐसा कर दिया है जो किसी को भी प्रभावित कर दे। टीम इंडिया ने नामीबिया के खिलाफ टी-20 विश्वकप में अपना अंतिम मैच खेला। इस मुकाबले में टीम इंडिया को 9 विकेट से जीत मिली। वहीं मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो अब ट्विटर पर वायरल हो चुका है।

एक बल्लेबाज के लिए बल्ला सबकुछ होता है ऋषभ पंत ने इस बात को साबित कर दिया है। दरअसल हुआ यूं कि नामीबिया के बल्लेबाज का बल्ला रन लेने के दौरान विकेटकीपिंग कर रहे  ऋषभ पंत के पैर में छु गया। बल्ला जैसे ही ऋषभ पंत के पैरों से टकराया वैसे ही उन्होंने बल्ले को प्रणाम कर बल्ले के प्रति सम्मान जताया।

यह वाक्या नामीबिया की पारी के 9वें ओवर के दौरान घटा। बल्लेबाज थे लॉफ्टी ईटन और उन्होंने तेजी से दो रन देने के लिए दौड़ लगा दी। इसी दौरान उनके हाथ से बल्ला छूटा और ऋषभ पंत के पैरों में आ गया। ऋषभ पंत पहले खुद संभले और इसके बाद बल्ले के सम्मान देना नहीं भूले।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

वहीं अगर टी-20 विश्वकप में भारत के सफर की बात करें तो वो खत्म हो चुका है। भारतीय टीम को पहले पाकिस्तान और उसके बाद न्यूजीलैंड टीम ने धूल चटाया जिसके चलते टीम इंडिया की कमर इस टूर्नामेंट के शुरुआत में ही टूट चुकी थी। बाकि रही सही कसर दूसरी टीमों ने कर दिया। ग्रुप बी से जिसमें भारत थी उसमें से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाबी पाई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें