T20 World Cup 2024 Final: मिलर का मैच जिताऊ कैच पकड़ने के बाद बोले सूर्या, कहा- लगा ट्रॉफी.....

Updated: Sun, Jun 30 2024 13:52 IST
Image Source: Google

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 29 जून, शनिवार को बारबाडोस में भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) फाइनल में डेविड मिलर (David Miller) के मैच जिताऊ कैच को लेकर खुलासा किया। भारत ने फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराते हुए 11 साल के लंबे इंतजार के बाद आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की। 

फाइनल मैच के आखिरी ओवर की पहली गेंद हार्दिक पांड्या ने ऑफ स्टंप के बाहर फुलटॉस डाली। इस गेंद पर मिलर ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्के के लिए भेजने की कोशिश की लेकिन कनेक्शन अच्छा नहीं था और बाउंड्री पर सूर्यकुमार ने अपना बैलेंस बनाए रखा और एक शानदार कैच लपककर मिलर को आउट कर दिया।सूर्या ने अंत समय तक अपना बैलेंस बनाये रखा और कैच लपक लिया। अगर वह बैलेंस नहीं बना पाते तो शायद वो छक्का हो जाता और मिलर स्ट्राइक पर बने रहते और वर्ल्ड कप जितवा देते। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

वहीं कैच को लेकर सूर्या ने कहा कि, "अब ये कहना आसान है लेकिन उस वक्त ऐसा लगा जैसे कोई ट्रॉफी बाउंड्री पार कर दूसरी तरफ जा रही हो। लेकिन हाँ, उस पल में, आपको नहीं लगता कि गेंद बाउंड्री लाइन को पार करके छह रन के लिए जाएगी। जो भी मेरे वश में था, मैंने वह प्रयास किया और उस समय हवा भी एक अच्छा फैक्टर थी और उसने मेरी थोड़ी मदद की। हमने अपने फील्डिंग कोच के साथ बहुत सारे प्रैक्टिस सेशन किए हैं और इस तरह से बहुत सारे कैच पकड़े हैं। इसलिए जब इस तरह के गेम की बात आती है, तो हमारी मानसिक उपस्थिति बहुत महत्वपूर्ण है।"

वहीं मैच को लेकर उन्होंने कहा कि, "मुझे लगता है कि यह एक मज़ेदार गेम है। यह एक शानदार लेवलर है और अंतिम गेंद फेंके जाने तक गेम समाप्त नहीं होता है। यह था, मैं झूठ नहीं बोलूंगा। एक पल में हमें लगा कि हमारी जीत और उनकी जीत के बीच अंतर है। लेकिन मन के पीछे, आप खुद को 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद पिछले 2 महीनों और 2 सालों में की गई सारी मेहनत की याद दिलाते हैं। गेम के आखिरी 5 से 6 ओवरों में मेरे दिमाग में वही सब चल रहा था। हमारे पास बुमराह के 2 ओवर और अर्शदीप का 1 ओवर था और वे अपने गेम के टॉप पर थे। इसलिए मुझे विश्वास था कि ये लोग गेम को पलट सकते हैं।"

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

बारबाडोस में हुए फाइनल में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका 20 ओवरों में 169 रन ही बना पाने में कामयाब हो सका।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें