टी-20 वर्ल्ड का प्रबल दावेदार है भारत : ब्रैड हॉज

Updated: Mon, Feb 01 2016 18:24 IST

नई दिल्ली, 1 फरवरी | आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी ब्रैड हॉज का मानना है कि अपनी मजबूत बल्लेबाजी और घरेलू परिस्तिथियों में प्रभावशाली स्पिन आक्रमण के कारण भारतीय क्रिकेट टीम आगामी टी-20 विश्व कप में खिताब की प्रबल दावेदार है।

आईसीसी टी-20 विश्व कप इसी वर्ष भारत की मेजबानी में आठ मार्च से 3 अप्रैल के बीच खेला जाएगा। हॉज ने दुबई से आईएएनएस को फोन पर दिए साक्षात्कार में कहा, "टी-20 विश्व कप देखने लायक होगा। घरेलू दर्शकों के सामने निश्चित तौर पर भारत जीत का प्रबल दावेदार है। उन्हें हराना काफी मुश्किल होगा। घरेलू पिरिस्थितयों में खेलना छोटे प्रारूप में भी लाभदायक होता है क्योंकि खिलाड़ी मौसम और विकेट से अच्छी तरह वाकिफ होते हैं।"

उन्होंने कहा, "भारत के पास कई शानदार खिलाड़ी हैं। उनके पास रोहित और विराट जैसे बल्लेबाज हैं जो शानदार फॉर्म में हैं। वे बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं और अपने स्पिन गेंदबाजों के दम पर जीत हासिल कर सकते हैं, जो घरेलू मैदान पर और भी खतरनाक साबित होंगे।" हॉज ने कहा कि 2010 में खिताब जीत चुकी इंग्लैंड के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उनके भी दोबारा खिताब जीतने की संभावनाएं प्रबल हैं।

उन्होंने कहा, भारत के अलावा इंग्लैंड भी खिताब का दावेदार है। मेरे हिसाब से वह छुपे रुस्तम साबित होंगे। वे काफी अच्छी क्रिकेट खेलते आ रहे हैं और उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को हराया है। आस्ट्रेलिया के पास भी धुरंधर मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं लेकिन भारत में जीतना काफी मुश्किल होगा और आस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ी भी चोटिल हैं।" हॉज ने भारत में खेलने पर कहा, "भारतीय उप महाद्वीप में कहीं भी खेलना अब उतना आसान नहीं रहा, क्योंकि यहां काफी मात्रा में क्रिकेट हो रही है चाहे वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) हो या द्विपक्षीय सीरीज।"

हाल ही में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच संपन्न हुई टी-20 श्रृंखला के पहले मैच में स्टीवन स्मिथ के आउट होने पर काफी विवाद हुआ। स्मिथ माइक्रोफोन के जरिए टीवी कमेंटेटर से बात कर रहे थे तभी उन्होंने विराट कोहली को कैच थमा दिया था। इसके बाद आस्ट्रेलियई समर्थकों ने प्रसारणकर्ता पर स्मिथ का ध्यान भंग करने के आरोप लगाए थे।

हॉज ने हालांकि इस बात को खारिज किया कि मैदान पर बात करने से ध्यान भंग होता है और कहा कि यह टीवी और मनोंरंजन के लिए काफी अच्छा है। उन्होंने कहा, "मैंने बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेलते हुए कई बार कमेंट्री की है। मुझे ऐसा नहीं लगता कि इससे खिलाड़ी का ध्यान बंटता है। यह टीवी और मनोरंजन के लिए काफी अच्छा है। उस दिन दुर्भाग्य से ऐसा हुआ। मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है।"

हॉज इस समय संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में मास्टर्स चैम्पियंस लीग (एमलीएल) के पहले संस्करण में खेल रहे हैं। एमसीएल टी-20 टूर्नामेंट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ियों के लिए आयोजित किया गया है जो दुबई और शरजाह में 28 जनवरी से 13 फरवरी के बीच खेला जाएगा।

एजेॆंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें