फ्लाइंग बटलर: हवा में उड़े जोस भाई, पकड़ा हैरतअंगेज कैच...देखें VIDEO

Updated: Sat, Oct 22 2022 20:02 IST
Jos Buttler flying catch

Jos Buttler catch: पर्थ के स्टेडियम में इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेले गए सुपर-12 के दूसरे मैच में जोस बटलर ने अपनी फील्डिंग से फैंस का ध्यान खींचा है। अफगानिस्तान की बैटिंग के 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर मार्क वुड ने अपनी रफ्तार भरी गेंद से मोहम्मद नबी को सरप्राइज करने की कोशिश की। मार्क वुड ने शॉर्ट बॉल फेंकी बल्लेबाज ने लगभग-लगभग गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचा ही दिया था।

मोहम्मद नबी के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और एकपल के लिए ऐसा लगा कि गेंद शायद बाउंड्री लाइन के पार हो जाए। लेकिन विकेट के पीछे तैनात इंग्लिश कप्तान जोस बटलर के इरादे कुछ और ही थे। जोस बटलर हवा में उड़े और अपने लेफ्ट हांड पर डाइव मारकर हैरतअंगेज कैच लपक लिया।

जोस बटलर विकेट के पीछे कई बार ऐसे कारनामे दिखा चुके हैं। जोस बटलर के इस शानदार कैच का वीडियो आईसीसी ने शेयर किया है जिसे देखकर आप भी दांतों तले उंगली दबा लेंगे। वहीं अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। अफगानिस्तान की टीम पहले बैटिंग करते हुए 19.4 ओवर में महज 112 रनों पर सिमट गई।

यह भी पढ़ें: मार्क वुड: गेंद नहीं आग का गोला फेंक रहा है गेंदबाज, स्पीडोमीटर ने दिखाई 154 Kph की रफ्तार

इंग्लैंड के लिए सैम कुर्रन ने 3.4 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट झटके वहीं मार्क वुड ने शानदार स्पैल फेंकते हुए 4 ओवर के कोटा में 23 रन देकर 2 विकेट लिए। इंग्लैंड टीम ने 5 विकेट शेष रहते 18.1 ओवर में रनचेज कर लिया। लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए। सैम कुर्रन को इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें