T20 World Cup: एशियाई खिलाड़ियों का रहा है बोलबाला, ये हैं हर एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़
टी-20 वर्ल्ड कप का आठवां एडिशन ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है, लेकिन इससे पहले आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन गेंदबाज़ों के नाम जिन्होंने हर टी-20 वर्ल्ड कप एडिशन में चटकाए सबसे ज्यादा विकेट। इस लिस्ट में चार एशियाई गेंदबाज़ों के नाम शामिल हैं।
2007 T20 World Cup - उमर गुल (Umar Gul)
साल 2007, टी-20 वर्ल्ड कप के पहले एडिशन में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ उमर गुल ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे। टूर्नामेंट में गुल ने 13 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज़ उमर गुल ने 5.60 की बेहद ही शानदार इकोनॉमी के साथ गेंदबाज़ी की थी। टूर्नामेंट में उनकी औसत 11.92 की रही थी। उन्होंने सेमी फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।
2009 T20 World Cup - उमर गुल (Umar Gul)
साल 2009, टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे एडिशन में भी पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ उमर गुल ही सबसे बेहतरीन बॉलर साबित हुए। गुल ने टूर्नामेंट में 6.44 की इकोनॉमी के साथ गेंदबाज़ी करते हुए 13 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उनकी औसत 12.15 की रही थी। गुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 5 विकेट महज़ 6 रन देकर हासिल किए थे। कीवी टीम मैच में 99 रनों के कुल स्कोर पर सिमट गई। इस सीजन पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप का खिताब भी अपने नाम किया था।
2010 T20 World Cup - डर्क नैनेस (Dirk Nannes)
साल 2010, टी-20 वर्ल्ड कप के तीसरे एडिशन में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ डर्क नैनेस ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए। बाएं हाथ के डर्क नैनेस ने टूर्नामेंट में 13.07 की औसत के साथ 14 विकेट चटकाए थे। टूर्नामेंट में उनका इकोनॉमी रेट महज़ 7.00 का रहा था। इस सीजन ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल तक का सफर तय किया था, जहां उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
2012 T20 World Cup - अजंता मेंडिस (Ajantha Mendis)
साल 2012, टी-20 वर्ल्ड कप के चौथे एडिशन ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का खिताब श्रीलंकाई स्पिनर अजंता मेंडिस ने प्राप्त किया था। टूर्नामेंट में मिस्ट्री स्पिनर ने 6 मुकाबलों में कुल 15 विकेट चटकाए थे। फाइनल में मेंडिस ने वेस्टइंडीज के चार दिग्गज बल्लेबाज़ क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड और आंद्रे रसेल का विकेट झटका था।
2014 T20 World Cup - इमरान ताहिर और एहसान मलिक (Imran Tahir and Ahsan Malik)
साल 2014, टी-20 वर्ल्ड के पांचवें एडिशन में साउथ अफ्रीका के स्टार स्पिनर इमरान ताहिर और नीदरलैंड्स के गेंदबाज़ एहसान मलिक दोनों ने ही 12-12 विकेट अपने नाम किए थे। टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।
2016 T20 World Cup - मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi)
साल 2016, टी-20 वर्ल्ड के छठे एडिशन में अफगानी स्पिनर मोहम्मद नबी टॉप विकेट-टेकर रहे। नबी ने टूर्नामेंट में 12 विकेट अपने नाम किए और इस दौरान उनकी औसत 13.66 की रही। नबी के साथी खिलाड़ी राशिद खान ने भी टूर्नामेंट में 16.63 की औसत से 11 विकेट चटकाए थे। इस सीजन अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को मुकाबले में हराकर धूल भी चटाई थी।
2021 T20 World Cup - वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga)
साल 2021, टी-20 वर्ल्ड के सातवें एडिशन ने श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा का बोलबला रहा। टूर्नामेंट में हसंरगा ने 8 मैचों में 16 विकेट झटके थे। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 5.20 का रहा था। इस सीजन हसंरगा ने सिर्फ गेंद के साथ ही नहीं बल्कि बैट के साथ भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। आयरलैंड के खिलाफ फर्स्ट राउंड में हसंरगा ने 71 रनों की शानदार पारी खेली थी।
Also Read: Live Cricket Scorecard
इन सब के अलावा हसरंगा टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ हैं।