VIDEO: BBL में तबरेज शम्सी का स्टाइलिश अंदाज, डेब्यू मैच में पहली विकेट लेने के बाद ‘शू-कॉल’ सेलिब्रेशन से लूटी महफिल

Updated: Sun, Jan 04 2026 18:33 IST
Image Source: X

बिग बैश लीग (BBL) में डेब्यू कर रहे साउथ अफ्रीकी स्पिनर तबरेज शम्सी ने मैदान पर आते ही अपनी छाप छोड़ दी। एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलते हुए शम्सी ने न सिर्फ अहम विकेट लिया, बल्कि अपने खास ‘शू-कॉल’ सेलिब्रेशन से दर्शकों का दिल भी जीत लिया। यह पल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

रविवार (4 दिसंबर) को साउथ अफ्रीका के लेग स्पिनर तबरेज शम्सी ने बिग बैश लीग 2025-26 में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए यादगार डेब्यू किया। हाल ही में इंटरनेशल लीग टी20 (ILT20) खेलने के बाद BBL 2025-26 के 23वें मैच में उतरे शम्सी ने पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ अपने पहले ही मुकाबले में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।

शम्सी ने अपने दूसरी ही ओवर में स्ट्राइकर्स को बड़ी सफलता दिलाई। सैम फैनिंग ((31 रन) के साथ 72 रन की साझेदारी कर चुके मिचेल मार्श (37 रन) को उन्होंने 10वें ओवर की पहली गेंद पर लॉन्ग-ऑन पर कैच आउट कराया। यह विकेट मैच में स्ट्राइकर्स के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।

पहला विकेट मिलते ही शम्सी का अंदाज देखने लायक था। उन्होंने अपने मशहूर ‘शू-कॉल’ सेलिब्रेशन से जश्न मनाया, जिसमें वह जूते को फोन की तरह कान से लगाते नजर आए। स्टेडियम में मौजूद दर्शक इस अनोखे सेलिब्रेशन को देखकर हैरान भी हुए और खुश भी।

VIDEO:

इसी ओवर में शम्सी ने कूपर कॉनॉली भी को बिना खाता खोले पवेलियन भेजकर पर्थ स्कॉर्चर्स की मुश्किलें और बढ़ा दीं। अपने डेब्यू मैच में शम्सी ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट झटके।

Also Read: LIVE Cricket Score

शम्सी के साथ-साथ लॉयड पोप ने भी शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट लिए। दोनों स्पिनरों की जोड़ी ने मिलकर पर्थ स्कॉर्चर्स के बल्लेबाजों को ज्यादा नहीं चलने दिया और टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन का ही स्कोर खड़ा कर पाई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें