भारत - बांग्लादेश टी- 20 सीरीज से धोनी- कोहली के बाद यह दिग्गज भी हो सकता है बाहर

Updated: Thu, Oct 24 2019 14:13 IST
twitter

24 अक्टूबर,नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने की शुरूआत में होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज का आगाज होने वाला है। उससे पहले एक बड़ी खबर आई है।

रिपोर्ट्स की मानें तो बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी तमीम इकबाल भारत दौरे पर नहीं आ सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि तमीम इकबाल दूसरी दफा पिता बननें वाले हैं। ऐसे में तमीम इकबाल अपनी वाइफ के मेडिकल टेस्ट का इंतजार कर हैं।

वाइफ के मेडिकल टेस्ट के आने के बाद ही तमीम इकबाल भारत दौरे पर आएंगे या नहीं उस बारे में फैसला करेंगे। वैसे बांग्लादेश टीम मैनेजमेंट ने तमीम इकबाल के बैकअप के तौर पर इमरुल कायेस को टीम में शामिल कर लिया है। 

गौरतलब है कि भारत औऱ बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच 3 नवंबर को दिल्ली में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 7 नवंबर को राजकोट औऱ 10 नवंबर को तीसरा टी-20 नागपुर में खेला जाएगा। इसके बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें